मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले में यासकुल इलाके में बुधवार तड़के आतंकवादियों द्वारा किए गए बम विस्फोट में दो व्यक्ति मारे गए तथा सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बम को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए यासकुल बस अड्डे पर सड़क किनारे रखा गया था। विस्फोट करीब छह बजकर 20 मिनट पर हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।एक घायल
की अस्प्ताल में मौत हो गई तथा बाकी सात घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल के आपात विभाग में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
विस्फोट स्थल मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के सरकारी आवास तथा मणिपुर पुलिस मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर था। घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोषियों की धरपकड़ के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि बम संभवत: बीती रात टाइमर के साथ लगाया गया होगा।
मंगलवार से इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। मंगलवार को इंफाल के एक बाजार में हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए थे। यह विस्फोट भी इबोबी सिंह के आवास और राजभवन से करीब एक किलोमीटर उत्तर में हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं