विज्ञापन

कर्नाटक के बाद गुजरात में भी चीन के वायरस HMPV का मामला, 3 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या

भारत में चीन का खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पहुंच गया है. दो बच्‍चों में ये वायरस पाया गया है. फिलहाल इसकी कोई वैक्‍सीन नहीं है, लेकिन इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं.

कर्नाटक के बाद गुजरात में भी चीन के वायरस HMPV का मामला, 3 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या
आईसीएमआर ने बताया- कर्नाटक में एचएमपीवी के 2 मामले सामने आए... 
हैदराबाद:

भारत में चीन के खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की एंट्री हो गई है. एचएमपीवी वायरस के 2 मामले कर्नाटक से सामने आएं हैं. आईसीएमआर ने बताया कि कर्नाटक में एचएमपीवी के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक तीन महीने की बच्‍ची और एक 8 महीने के बच्‍चे को एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है. भारत में एचएमपीवी वायरस के ये शुरुआती मामले में हैं. एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. वहां हालात बेकाबू हो रहा हैं, अस्‍पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है.

गुजरात में भी पहुंचा HMPV वायरस, 2 माह का बच्‍चा संक्रमित 

गुजरात के अहमदाबाद के चांदखेड़ा की निजी ऑरेंज अस्पताल  में 2 माह बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है. अस्‍पताल के डॉक्‍टर ने कहा बताया अभी दूसरे रिपोर्ट बाकी है. बच्चा मूल रूप से डूंगरपुर का रहने वाला है. वह पिछले कुछ समय से मोडासा के अस्पताल में भर्ती थे. वह फिलहाल चांदखेड़ा के ऑरेंज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बच्चे का ऑरेंज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मेटानिमो वायरस सकारात्मक है, लेकिन यह चीन का वैरिएंट है जिसे जांचना होगा. बच्चा अब स्वस्थ है और उसे छुट्टी दे दी जाएगी. डॉक्‍टर की मानें तो इस वायरस को लेकर बुजुर्गों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

वायरस से संक्रमित बच्‍चों की हालत...

3 महीने की बच्ची बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में भर्ती है, उसे इसे ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह एडमिट कराया गया. इसका बाद में एचएमपीवी का इलाज किया गया और अब वो डिस्चार्ज हो चुकी है. दूसरा केस एक 8 महीने के बच्चे में पाया गया, उसे 3 जनवरी को बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह से एडमिट किया गया.इसका एचएमपीवी का ट्रीटमेंट चल रहा है और अब वह पहले से बेहतर है. चौंकानेवाली बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दोनों बच्‍चे किसी दूसरे देश से घूम कर नहीं आएं हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Ians

फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं 

एचएमपीवी वायरस के बारे में चीन की ओर से अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा लग रहा है कि चीन एचएमपीवी वायरस को लेकर बिगड़ी स्थिति को लेकर बहुत कुछ छिपा रहा है. लेकिन इतना जरूर सामने आया है कि इसके लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण जैसे ही हैं. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्‍यु दर अभी न के बराबर है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली सरकार भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस को लेकर अलर्ट मोड में हैं. यहां संक्रमण से लड़ने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) और श्वास संबंधी अन्य संक्रमण से जुड़ी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के सिलसिले में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एडवाइजरी जारी की गई. एक बयान के अनुसार, महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वंदना बग्गा ने दिल्ली में सांस संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और आईडीएसपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ बैठक की. सिफारिशों के तहत अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों की सूचना तुरंत आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से दें.

ये भी पढ़ें :- क्‍या भारत पहुंचा चीन का  खतरनाक वायरस HMPV?, 8 महीने का बच्‍चा संक्रमित! कोरोना जैसे हैं लक्षण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com