शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच सत्ता को लेकर खींचतान जारी है
चेन्नई:
तमिलनाडु में शशिकला बनाम पन्नीरसेल्वम की लड़ाई जोरशोर से चल रही है. कुछ समय पहले तक जहां ऐसा लग रहा था कि शशिकला और सीएम पद के बीच कोई रुकावट नहीं है, वहीं पिछले एक हफ्ते के घटनाक्रम की वजह से तमिलनाडु की राजनीति में एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिला. पिछले रविवार पन्नीरसेल्वम ने चुपचाप इस्तीफा दे दिया था और बताया गया कि खुद उन्होंने ही शशिकला के नाम का प्रस्ताव रखा था. लेकिन अगले दिन बात कहीं और ही पहुंच गई और पन्नीरसेल्वम ने यहां तक कह दिया कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था.
वो दिन था और आज का दिन है, एक हफ्ता बीत गया है लेकिन तमिलनाडु के सीएम पद की कुर्सी अपने अगले मालिक की बाट जोह रही है. इस बीच ट्विटर वही कर रहा है जो उसे करना चाहिए, पन्नीरसेल्वम और शशिकला को लेकर अपनी अपनी राय रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर कुछ दिलचस्प चुटकुले भी हाजिर किए जा रहे हैं. मसलन यह ट्वीट जिसमें लिखा गया है कि अब गोल्डन बे रिज़ोर्ट के मालिक ने सरकार बनाने का दावा किया है क्योंकि उसका कहना है कि 130 एमएलए अब उसके पास हैं.
मसलन यह ट्वीट जिसमें लिखा गया है कि 'अब गोल्डन बे रिज़ोर्ट के मालिक ने सरकार बनाने का दावा किया है क्योंकि उसका कहना है कि 130 एमएलए अब उसके पास हैं. इसलिए सीएम तो उन्हें ही बनना चाहिए.'
गौरतलब है कि बुधवार को शशिकला द्वारा AIADMK विधायकों को बसों में भरकर गोल्डन बे समेत अलग अलग होटलों में नजरबंद करके रखा गया है ताकि विरोधी उन्हें ढूंढकर अनाधिकार रूप से अपनी ओर खींचने की कोशिश न कर सकें. हालांकि इस कदम पर सवालिया निशान लगाए गए हैं. इस बीच धीरे धीरे शशिकला के गुट से विधायक पन्नीरसेल्वम की तरफ आ रहे हैं. इस पर किसी ने लिखा है कि पन्नीरसेल्वम फिलहाल नोटबंदी झेल रहे हैं. इसलिए वह एक बार में सिर्फ एक ही एमएलए को विड्रॉ कर पा रहे हैं.
इस बीच धीरे धीरे शशिकला के गुट से विधायक पन्नीरसेल्वम की तरफ आ रहे हैं. इस पर किसी ने लिखा है कि पन्नीरसेल्वम फिलहाल नोटबंदी झेल रहे हैं. इसलिए वह एक बार में सिर्फ एक ही एमएलए को विड्रॉ कर पा रहे हैं.
इसके अलावा और भी कई दिलचस्प ट्वीट हैं जिन्हें देखकर तमिलनाडु की राजनीति की मौजूदा स्थिति का पता चल पाता है.
तमिलनाडु के मौजूदा हाल पर आपका क्या विचार है, नीचे कमेंट बॉक्स में बताइए.
वो दिन था और आज का दिन है, एक हफ्ता बीत गया है लेकिन तमिलनाडु के सीएम पद की कुर्सी अपने अगले मालिक की बाट जोह रही है. इस बीच ट्विटर वही कर रहा है जो उसे करना चाहिए, पन्नीरसेल्वम और शशिकला को लेकर अपनी अपनी राय रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर कुछ दिलचस्प चुटकुले भी हाजिर किए जा रहे हैं. मसलन यह ट्वीट जिसमें लिखा गया है कि अब गोल्डन बे रिज़ोर्ट के मालिक ने सरकार बनाने का दावा किया है क्योंकि उसका कहना है कि 130 एमएलए अब उसके पास हैं.
मसलन यह ट्वीट जिसमें लिखा गया है कि 'अब गोल्डन बे रिज़ोर्ट के मालिक ने सरकार बनाने का दावा किया है क्योंकि उसका कहना है कि 130 एमएलए अब उसके पास हैं. इसलिए सीएम तो उन्हें ही बनना चाहिए.'
LOL FLASHNEWS: GoldenBay Resort owner stakes claim to form Govt as 130 MLAs are with him #OPSvsSasikala
— Dinakaran (@dinakaran) February 10, 2017
गौरतलब है कि बुधवार को शशिकला द्वारा AIADMK विधायकों को बसों में भरकर गोल्डन बे समेत अलग अलग होटलों में नजरबंद करके रखा गया है ताकि विरोधी उन्हें ढूंढकर अनाधिकार रूप से अपनी ओर खींचने की कोशिश न कर सकें. हालांकि इस कदम पर सवालिया निशान लगाए गए हैं. इस बीच धीरे धीरे शशिकला के गुट से विधायक पन्नीरसेल्वम की तरफ आ रहे हैं. इस पर किसी ने लिखा है कि पन्नीरसेल्वम फिलहाल नोटबंदी झेल रहे हैं. इसलिए वह एक बार में सिर्फ एक ही एमएलए को विड्रॉ कर पा रहे हैं.
इस बीच धीरे धीरे शशिकला के गुट से विधायक पन्नीरसेल्वम की तरफ आ रहे हैं. इस पर किसी ने लिखा है कि पन्नीरसेल्वम फिलहाल नोटबंदी झेल रहे हैं. इसलिए वह एक बार में सिर्फ एक ही एमएलए को विड्रॉ कर पा रहे हैं.
Paneerselvam is facing #demonetisation. He can withdraw only one #MLA per day! #OPSvsSasikala #ops #SasiSupportsSlips
— fazal hussain (@arfazalhussain) February 11, 2017
इसके अलावा और भी कई दिलचस्प ट्वीट हैं जिन्हें देखकर तमिलनाडु की राजनीति की मौजूदा स्थिति का पता चल पाता है.
ROFL! #OPannerselvam #OPS #OPSvsSasikala #sasikala (from Whatsapp) pic.twitter.com/T6Eo29X6MS
— Dinakaran dinakaran February 8, 2017
Breaking News from Tamil Nadu.
— Divya Saxena Rastogi (@Divsbabs) February 12, 2017
Finally resort owner meets governor and claims he has 130 mla's with him and he should be next CM ☺️ pic.twitter.com/v0YlNp0xBC
And Paneer hits the ball out of the Park!
— Sir Rohit Sharma (@SirRohitSharma_) February 7, 2017
Well Played OPS.#IsupportOPS #OPSvsSasikala #ADMK #sasikala #AIADMK #ஓபிஎஸ் #MLAs pic.twitter.com/KY6leB2Sen
तमिलनाडु के मौजूदा हाल पर आपका क्या विचार है, नीचे कमेंट बॉक्स में बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तमिलनाडु, शशिकला, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता, ओ पन्नीरसेल्वम, एआईएडीएमके, Tamilnadu, Sasikala, Jayalalitha, O Panneerselvam, Sasikala AIADMK