मुंबई:
मुंबई हवाई अड्डे पर फिसले टर्किश एयरलाइंस के प्लेन को रनवे से हटा लिया गया है। ये प्लेन शुक्रवार से ही मेन रनवे के पास फंसा पड़ा था जिससे विमानों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा। मुख्य रनवे बंद होने की वजह से ज्यादातर उड़ानें 30 से 45 मिनट लेट हुईं। 200 से ज्यादा मज़दूरों और 34 इंजीनियरों की टीम ने एक अस्थायी रनवे तैयार किया जिसके बाद विमान को वहां से निकाला जा सका। टर्किश एयरलाइंस का विमान शुक्रवार को इंस्ताबुल से मुंबई आया था लेकिन लैंडिग के बाद टर्मिनल की ओर आते समय ये रनवे से फिसल कर ज़मीन में जा धंसा था।