विज्ञापन
This Article is From May 07, 2020

Coronavirus: त्रिपुरा नहीं हुआ है कोरोना फ्री, BSF के 22 जवानों के संक्रमित होने से हड़कंप

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के 22 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह जानकारी मिलने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया.

Coronavirus: त्रिपुरा नहीं हुआ है कोरोना फ्री, BSF के 22 जवानों के संक्रमित होने से हड़कंप
बीएसएफ के 22 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. (फाइल फोटो)
अगरतला:

आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस (COVID-19) से जंग लड़ रही है. भारत में कोरोना के करीब 50 हजार मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में से पांच राज्यों को कोरोना (Coronavirus) से मुक्त करार दिया गया था, इसमें त्रिपुरा भी शामिल था. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने खुद इसकी घोषणा की थी. अब एक बार फिर चौंकाने वाली खबर त्रिपुरा से मिल रही है. कोरोना मुक्त होने के बाद बुधवार रात राज्य में कोरोना के एक साथ सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के 22 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह जानकारी मिलने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया.

अंबस्सा स्थित बीएसएफ की 138वीं बटालियन के इन जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब तक फोर्स के 62 जवान इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. त्रिपुरा का धलाई जिला पिछले हफ्ते तक ग्रीन जोन में था, जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसे रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है.

22 बीएसएफ जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद त्रिपुरा पूर्वोत्तर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों वाला राज्य बन गया है. इतनी बड़ी संख्या में जवानों के संक्रमित मिलने पर राज्य सरकार ने बीएसएफ से इसकी जांच करने को कहा है. बटालियन का हेडक्वार्टर, एडमिन बेस और एक बॉर्डर स्थित चौकी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी संक्रमित जवानों को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है.

VIDEO: कोरोना से जंग : मुंबई का MMRDA मैदान बना कोरोना अस्पताल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com