विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

ओडिशा में ट्रांसजेंडरों को मिलेगा 'बीपीएल दर्जा', गरीबों को दिए जाने वाले सारे फायदे मिलेंगे

ओडिशा में ट्रांसजेंडरों को मिलेगा 'बीपीएल दर्जा', गरीबों को दिए जाने वाले सारे फायदे मिलेंगे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने राज्य में ट्रांसजेंडरों को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) के दर्जे में शामिल करने का फैसला किया।

महिला एवं बाल विकास मंत्री उषा देवी ने कहा, 'राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर लोगों को बीपीएल दर्जे में शामिल करने का फैसला किया है और उन्हें गरीबों को दिए जाने वाले सारे फायदे दिए जाएंगे।' विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा करने वाले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रांसजेंडरों को अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल करने को कहा था।

ऑल ओडिशा यूनक एंड ट्रांसजेंडर एसोसिएशन ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप साहू ने कहा कि सरकार के फैसले से 22,000 ट्रांसजेंडर लोगों को फायदा होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, ट्रांसजेंडर, नवीन पटनायक, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, Odisha, Transgenders, Naveen Patnaik, Social Security Schemes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com