
वाहनों का ट्रांसफर (Transfer vehicles ) कराने में आपको अब झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए अब आपको आरटीओ कार्यालयों (ईऊध धििगमा) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) वाहनों के आसानी से ट्रांसफर के लिए नई स्कीम लेकर आया है. इसके तहत नए वाहनों पर नए तरीके का रजिस्ट्रेशन मार्क दिया जाएगा. यह मार्क भारत सीरीज का होगा. माना जा रहा है कि इससे देश में हर साल जो लाखों की तादाद में वाहनों का एक मालिक से दूसरे को स्थानांतरण किया जाता है, उसमें कागजी कार्यवाही और समय नहीं लगेगा. वाहनों की खरीद-फरोख्त आसान होने से लोग रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित होंगे.
In order to facilitate seamless transfer of vehicles, the Ministry has introduced a new registration mark for new vehicles i.e. “Bharat series (BH-series)”: Ministry of Road Transport & Highways (1/2) pic.twitter.com/7v5MGFlzYg
— ANI (@ANI) August 28, 2021
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कहना है कि अगर वाहन पर ऐसा रजिस्ट्रेशन मार्क (Registration Mark) होगा तो अगर आप वाहन किसी दूसरे को बेचते हैं तो नए मालिक को नए सिरे से पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया नहीं करनी होगी. इससे समय और पैसे की बचत होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं