विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

गोवा में 2017 तक एक करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद

गोवा में 2017 तक एक करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद
पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर ने शनिवार को उम्मीद जतायी कि राज्य में 2017 तक पर्यटकों की संख्या बढ़कर एक करोड़ तक पहुंच सकती है। राज्य में 'हॉट एयर बैलून' और जल व स्थल दोनों पर चलने वाला वाहन (एम्फीबियस व्हीकल) सेवा शुरू करने के बाद पारूलेकर ने संवाददाताओं को बताया, '2017 तक यहां एक करोड़ पर्यटक आ सकते हैं। उसी साल गोवा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।'

उन्होंने कहा कि 2012 में राज्य में बीजेपी नीत सरकार के सत्ता की बागडोर संभालने के बाद से यहां के पर्यटन क्षेत्र में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मंत्री ने कहा, 'पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले साल इसमें नौ प्रतिशत की वृद्धि और इससे पहले के वर्ष में 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। रूस से आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आने के कारण यह गिरावट दर्ज की गई।' गोवा में सालाना 50 लाख पर्यटक आते हैं।

पारूलेकर ने कहा कि इस साल चार्टर्ड विमान के उड़ानों की संख्या में कमी आई है, हालांकि समग्र पर्यटन क्षेत्र में क्रमिक विकास देखा गया है। उन्होंने बताया, 'राज्य के डैबोलिम हवाईअड्डा पर आगमन पर वीजा सुविधा शुरू होने के बाद पर्यटकों के आगमन में इजाफा हुआ है। इस सुविधा को चार महीने पहले शुरू किया गया था और तब से करीब 20,000 लोगों ने इसका लाभ लिया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पर्यटक, हॉट एयर बैलून, एम्फीबियस व्हीकल, गोवा, दिलीप पारूलेकर, Tourist, Goa, Million