विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2020

बिहार में कोरोना वायरस से कुल 28 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 4,452 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत हो जाने से इस वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,452 हो गये.

बिहार में कोरोना वायरस से कुल 28 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 4,452 हुए
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना:

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत हो जाने से इस वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,452 हो गये. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों की मौत (बेगूसराय, नवादा एवं शिवहर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत) हो जाने के बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी.कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक बेगूसराय एवं खगडिया में तीन-तीन, भोजपुर पटना, सीतामढ़ी, सिवान एवं वैशाली में दो—दो तथा भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 4,452 हो गये. कोरोना वायरस संक्रमण के इन मामलों में से खगड़िया में 269, पटना में 268, बेगूसराय में 254, रोहतास में 217, भागलपुर में 207, मधुबनी में 201, जहानाबाद में 173, मुंगेर में 159, कटिहार में 156, बांका में 127, गोपालगंज में 126, बक्सर में 122, पूर्णिया में 118, दरभंगा में 117, पूर्वी चंपारण में 116, नालंदा में 114, शेखपुरा में 107, नवादा में 105, सिवान में 102, मधेपुरा में 97, गया में 95, कैमूर एवं समस्तीपुर में 94—94, भोजपुर में 93, सुपौल एवं सारण में 90—90, वैशाली में 85, किशनगंज एवं सहरसा में 77—77, औरंगाबाद में 75, मुजफ्फरपुर में 74, सीतामढ़ी में 65, लखीसराय में 63, अररिया में 62, पश्चिम चंपारण एवं अरवल में 52—52, जमुई में 45 तथा शिवहर जिले में 14 मामले अब तक सामने में आए हैं. बिहार में अब तक 88,313 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2,120 मरीज ठीक हुए हैं.

VIDEO:देश में कोरोना के केस 2 लाख पार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com