विज्ञापन
3 days ago

Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लगभग 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने सभा को भी संबोधित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के सीबीसीआई केंद्र में कैथोलिक बिशप द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया. यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं आज ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पदभार संभाला.

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सोमवार को नई दिल्ली में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

दिल्ली भाजपा ने आज दोपहर 1 बजे तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली रोजगार मेला आयोजित किया. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर से शुरू हो रही महिला संवाद यात्रा का नाम बदलकर प्रगति यात्रा कर दिया है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा आज अस्पताल में भर्ती दो सांसदों के बयान दर्ज करेगी, जो आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी का दौरा करेंगे. 

जानिए दिन भर की बड़ी अपडेट

योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में की गंगा आरती

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में की गंगा आरती.

हिमाचल के शिमला में हुई बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को हुई ताजा बर्फबारी. बर्फबारी का मजा लेते हुए नजर आए टूरिस्ट.

52 किलो सोना मामले में ईडी की हुई एंट्री

52 किलो सोना मामले में अब ईडी की एंट्री हो गई है. लोकायुक्त के छापे के बाद सौरभ शर्मा की मुश्किल बढ़ सकती हैं. इसमें अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने केस दर्ज कर लिया है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) भी सोने के बिस्कुट का सोर्स तलाशने में जुटी है. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है. लोकायुक्त के छापे के दौरान 52 किलो सोने की बिस्किट कार से बरामद किए गए थे. दुबई से लौटने के बाद शर्मा और उसके परिवार से भी पूछताछ करेगी जांच एजेंसियां. 

पंचकूला में बर्थडे पार्टी में आए तीन लोगों पर चलीं अंधाधुन गोलियां

पंचकूला में बर्थडे पार्टी पर आए तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे पिंजौर के होटल सल्तनत में गोलियां चलाई गईं. फायरिंग में दो युवकों और एक युवति की मौत हो गई. माना जा रहा है कि यह आपसी गंगवार का मामला है. फायरिंग में विक्की और विनती वास दिल्ली और लड़की निया हिसार की रहने वाली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. 

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले छगन भुजबल

महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि मंत्रीमंडल में जगह न मिलने के कारण वह अजित पवार से नाराज हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस उन्हें कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे लेकिन अजित पवार ने ऐसा नहीं होने दिया. इस वजह से भी देवेंद्र फडणवीस से उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है. 

आंध्र प्रदेश में एक ज्वेलरी शॉप में लगी आग

आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम में पालकोंडा कस्बे में कार्तिकेय ज्वेलरी शॉप में आधी रात को आग लग गई. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. फायर ऑफिसर गिरधर ने बताया, आग में फर्नीचर के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण भी जलकर खाक हो गए हैं. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन अभी तक नुकसाना का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. 

अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ और हमला करने वाले छह आरोपियों को मिली जमानत

तेलंगाना के हैदराबाद में रविवार को अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ और हमला करने वाले छह आरोपियों को जमानत मिल गई है. आरोपियों के वकील रामदास ने कहा, "उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. जब पुलिस बल ने उन पर हमला किया तो उन्होंने अपनी आत्मरक्षा में कार्रवाई की. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. आज जज के सामने पेश होने के बाद 6 लोगों को बिना किसी शर्त और जुर्माने के जमानत दे दी गई."

रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 71 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को दिया नियुक्ति पत्र

रोज़गार मेले के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में 71,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं कल देर रात कुवैत से लौटा हूं. वहां मेरी भारत के युवाओं और प्रोफेशनल्स के साथ लंबी बैठक हुई. अब यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ हो रहा है. यह बहुत सुखद अवसर है कि आज देश के हजारों युवाओं के लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है. आपका कई वर्षों का सपना साकार हुआ है. कई वर्षों की मेहनत सफल हुई है..."

कर्नाटक : सीटी रवि पर हमला की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक के बेलगावी सुवर्ण सौधा में 19 दिसंबर को भाजपा एमएलसी सीटी रवि पर हमला करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बेलगावी के हिरेबागेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि सीटी रवि की जान को खतरा था और हमलावरों का इरादा उन्हें मारने का था. यह घटना कथित तौर पर सचिव लक्ष्मी हेब्बलकर के खिलाफ सीटी रवि के आपत्तिजनक बयान के जवाब में हुई. शिकायत कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है, जिसमें बीएनएस 189(2), 191(2), 190, 126(2), 352 और 351(2) शामिल हैं.

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज

 राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. 11 जिलों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. एक सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला मामला: आज हो सकती है कार्रवाई

बताया जा रहा है कि उस्मानिया यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारियों से जुड़े एक समूह ने रविवाद को अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके और गमलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर तेलंगाना में कांग्रेस सरकार और बीजेपी आमने-सामने हैं.

धनंजय मुंडे और छगन भुजबल पर सभी की नजरें

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे आज बीड सरपंच हत्या मामले और फसल बीमा योजना घोटाले को लेकर संवाददाता सम्मेलन कर सकते हैं. छगन भुजबल पर भी आज सभी की महाराष्ट्र में नजरें हैं. कल उन्होंने अजित पवार पर आरोप लगाए थे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com