अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ पर फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 20-25% के बीच उच्च टैरिफ़ चुकाने वाला है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हां, मुझे ऐसा लगता है, भारत मेरा मित्र है. उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया... भारत के साथ ट्रेड डील अभी संपन्न नहीं हुई है. भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूल रूप से लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ़ वसूले हैं..." संसद के दोनों सदनों में कल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. संसद में आज फिर से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी.
Breaking News Updates-
रेप और मर्डर के आरोपी संतोष सिंह की रिहाई की याचिका खारिज हो
BJP नेता RP सिंह ने दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद को चिट्ठी लिखकर प्रियदर्शिनी मट्टू के बलात्कारी और हत्यारे संतोष कुमार सिंह की शीघ्र रिहाई की याचिका को खारिज करने की मांग की है. आरपी सिंह ने अपनी चिट्ठी में दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद से मांग की है कि प्रियदर्शिनी मट्टू के बलात्कारी और हत्यारे संतोष कुमार सिंह की शीघ्र रिहाई की याचिका खारिज की जाए.
चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि संतोष कुमार सिंह द्वारा किए गए अपराध की गंभीरता को देखते हुए, मैं आपकी अध्यक्षता में सजा समीक्षा बोर्ड से आग्रह करता हूँ कि वह उसकी शीघ्र रिहाई की याचिका खारिज कर दे.
संतोष कुमार सिंह को 1996 में 25 वर्षीय कानून की छात्रा प्रियदर्शिनी मट्टू के साथ बलात्कार और हत्या का दोषी ठहराया गया था। इस जघन्य अपराध के प्रति किसी भी तरह की नरमी अपराधियों के हौसले बढ़ाएगी और हमारी न्याय प्रणाली में विश्वास को कम करेगी.
प्रियदर्शिनी का परिवार, जिसने न्याय के लिए अथक संघर्ष किया, उसकी रिहाई से बहुत दुखी होगा. उसके माता-पिता, जो अब दिवंगत हो चुके हैं, ने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी. संतोष सिंह का अपराध पूर्वनियोजित था और उसकी हरकतें क्रूर थीं.
मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन से उसके अपराध की गंभीरता पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। अध्यक्ष होने के नाते, आपका निर्णय एक मिसाल कायम करेगा। मैं आपसे ऐसे जघन्य अपराधों के लिए नरमी बरतने के खिलाफ दृढ़ता से खड़े होने का आग्रह करता हूँ।
सिंह की याचिका को खारिज करके, आप न केवल प्रियदर्शिनी के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे, बल्कि न्याय के लिए लड़ रहे अनगिनत अन्य लोगों को भी आश्वस्त करेंगे कि हमारी सरकार "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के सिद्धांत पर चलती है. मुझे विश्वास है कि आप न्याय और जनविश्वास के हित में इस अपील पर पूरा ध्यान देंगे.
रिपोर्ट- रवीश रंजन शुक्ला
अमेरिकी 25 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान के बाद विदेश मंत्री और वाणिज्य मंत्री की मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एक अगस्त से यह नियम लागू होगा. अमेरिकी टैरिफ के ऐलान के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की खबर सामने आई है. अमेरिका की ओर से 25% टैरिफ़ लगाने की ख़बर के बीच यह मुलाक़ात अहम मानी जा रही है. मालूम हो कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत लंबे समय से चल रही थी. कुछ दिनों पहले ही पीयूष गोयल ने यह कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अंतिम चरण में है.
भिवंडी में गड्ढे ने ली युवक की जान, गुस्साए परिजनों ने सड़क किया जाम
महाराष्ट्र के भिवंडी में सड़क के एक गड्ढे के कारण युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किया. भिवंडी में सड़क पर बने गड्ढे के चलते यश राजेश मोरे, उम्र 18, निवासी कवाड़, मडकचा पाड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों, ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया. ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.
इनपुट- पूजा भारद्वाज
कैबिनेट की बैठक कल, किसान सम्मान निधि राशि बढ़ाने पर फैसला संभव
केंद्र की मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक कल दोपहर बाद 1 बजे होगी. बैठक में बड़ा ऐलान हो सकता है.
सूत्रों के हवाले से खबर यह सामने आई है कि किसान सम्मान निधि राशि को बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. सामान्य तौर पर बुधवार वो बैठक होती है.
एक करोड़ 36 लाख से अधिक फर्जी मोबाडल नंबर डिसकनेक्ट: संचार मंत्री
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा कहा कि संचार साथी पहल की मदद से एक करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन निष्क्रिय किए गए हैं. लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में सिंधिया ने बताया कि 35 लाख से अधिक लोगों ने इस पोर्टल पर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. इसमें से, 21 लाख से अधिक चोरी हुए मोबाइल का पता लगाया गया और पांच लाख से अधिक मोबाइल फोन सबंधित व्यक्तियों को लौटा दिए गए हैं.
दूरसंचार विभाग ने जाली दस्तावेजों के माध्यम से प्राप्त 82 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शन को काट दिया हैं. सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए डिजिटल इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी पर नकेल कसना है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैंक और वित्तीय संस्थानों, केन्द्रशाससित प्रदेशों और राज्यों की पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों, तथा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं सहित 620 संगठन इस प्लेटफॉर्म से जुडे हैं. इसमें 570 बैंक है. 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के पुलिस के अलावा जांच एजेंसी व टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर शामिल है.
मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए 24 लाख Whatsapp अकाउंट और 5.5 लाख मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक किया गया है.
रिपोर्ट- राजीव रंजन
लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव का सुप्रीम कोर्ट से झटका
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ "नौकरी के बदले ज़मीन" मामले में निचली अदालत द्वारा आरोप तय करने पर चल रही सुनवाई को टालने से इनकार कर दिया.
- सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे को टालने की यादव की याचिका का निपटारा कर दिया
- लालू ने मांग की थी कि निचली अदालत की कार्यवाही 12 अगस्त तक स्थगित हो, जब उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.
दिल्ली CM रेखा गुप्ता, कहा- आजादी के 70 साल बाद भी क्या महिलाओं को घरों में ही रहने की जरूरत है?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को भारत मंडपम में ग्लोबल आउटरीच समिट का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज वोकल फॉर लोकल की बात करते हैं. आज हमें सिर्फ इंपोर्ट कि नहीं बल्कि एक्सपोर्ट की भी सोचना है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी क्या महिलाओं को घरों में ही रहने की जरूरत है? मेरा मानना है कि मेरी शहर की हर महिला में वह क्षमता है वह दिन हो या रात हो दोनों में काम कर सकती है.
इसीलिए हमने यह फैसला लिया कि दिल्ली की महिलाएं जो पहले रात में काम करने के लिए उन्हें मंजूरी नहीं थी लेकिन अब उन्हें मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली की महिलाओं को यह मौका दिया है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि महिलाओं को इस दौरान हर तरह की फैसिलिटी और सुरक्षा मिले.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हजारों रुपए की करेंसी हम विदेशी प्रोडक्ट पर लगा देते हैं. क्या भारतीय ब्रांड की उपयोगिता और विश्वनीयता इतनी होगी आप और मेरे परिवार के लोग मुझे इसी को यूज करना है. दिल्ली बहुत सालों तक कही न कही अपनी इमेज में खोया रहा भारत के हर प्लेटफार्म पर अपनी परफॉर्मेंस देगा. आप अपने प्रोडक्ट को वर्ल्ड स्टार पर लेकर जाएंगे.
दिल्ली सरकार 7 अगस्त को हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी. दिल्ली सरकार लगातार पॉलिसी रिफॉर्म के तहत काम कर रही है. हमने ट्रेड वेलफेयर बोर्ड का गठन किया है. हमने इंडस्ट्री की इंडस्ट्री से दिल्ली को बेहतर बनाना है.
महाराष्ट्र: अमरावती में स्कूल में बनी पानी टंकी की दीवार गिरी, एक छात्रा की मौत, 3 घायल
महाराष्ट्र के अमरावती में एक आदिवासी आश्रम स्कूल में पानी की टंकी की दीवार गिरने से 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई और तीन अन्य छात्राएँ गंभीर रूप से घायल हो गईं... मृतक छात्रा का नाम सुमरती सोमा जामुनकर है. अमरावती ज़िले के आदिवासी प्रभाग की धारणी परियोजना के अंतर्गत आने वाले नागापुर स्थित वसंतराव नाइक आदिवासी आश्रम स्कूल में हुई घटना. घायल छात्रों का परवाड़ा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिल रही है कि यह आश्रम स्कूल भाजपा के मेलघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक का स्कूल है.
इनपुट- पूजा भारद्वाज
PM मोदी का वाराणसी दौरा, 2 अगस्त को 2,248 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान ₹2,248 करोड़ की कुल 53 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कुल परियोजनाओं में से, ₹1,618 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास और ₹630 करोड की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन प्रस्तावित हैं. प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र का 50 बार दौरा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की वाराणसी की प्रत्येक यात्रा ने शहर के विकास में योगदान दिया है. इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिले और महानगर के विभिन्न मंडलों में लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को विशिष्ट जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं. एक तैयारी बैठक के बाद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंसा स्थित एक मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया.
इनपुट- मनोज्ञा लोईवाल
बिहार में SIR के लिए लगेगा विशेष कैंप
चुनाव आयोग बिहार में SIR के लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर तक विशेष कैंप लगाएगा. ये कैंप ड्राफ्ट रोल जारी करने के बाद लगाया जाएगा. मतदाता इस कैंप में अपने दस्तावेज जमा करा सकेंगे. जिन पात्र लोगों का नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं है वे कैंप में आवेदन कर पाएंगे. यह कैंप सभी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, नगरीय निकाय के कार्यालय में लगाया जाएगा. बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों तक BLO खुद पहुंचेंगे.
उत्तराखंड: मधु गंगा नदी पर पुल क्षतिग्रस्त, ट्रॉली से हो रहा तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में द्वितीय केदार मध्य महेश्वर धाम को जोड़ने के लिए मधु गंगा नदी पर बना अस्थाई लकड़ी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से मधु गंगा अपने उफान पर है, जिस वजह से लकड़ी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी वजह से आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. ऐसे में धाम की ओर से फंसे तीर्थ यात्रियों को नदी के ऊपर लगाई गई ट्रॉली के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है.
लद्दाख में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो की मौत
लद्दाख में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुरबुक से चोंगताश जा रहा एक सैन्य वाहन सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन की चपेट में आ गया. इस हादसे में 14 सिंध हॉर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और एनके दलजीत सिंह की मृत्यु हो गई, जबकि मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड) घायल हो गए. घायलों को 153 जीएच, लेह ले जाया गया है.
मणिपुर पहुंचे सेना प्रमुख, ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति और राज्य में तैनात असम राइफल्स और सैन्य टुकड़ियों की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा के लिए मणिपुर पहुंचे.
राहुल गांधी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत पर बना रहे दबाव-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने यह नहीं कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. वह ऐसा कह ही नहीं सकते.क्योंकि अगर प्रधानमंत्री मोदी खुलकर बोलेंगे, तो ट्रंप पूरी सच्चाई बता देंगे. फिलहाल, ट्रंप इसलिए पीछे हट रहे हैं क्योंकि वह एक व्यापार समझौता चाहते हैं. देखते हैं इस दबाव से किस तरह का व्यापार समझौता निकलता है.
बुजुर्ग महिला से 80 लाख ठगने वाला पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
राजस्थान के अजमेर की 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला से 80 लाख की राशि ठगने के मामले में राजस्थान साइबर क्राइम पुलिस ने मुख्य खाताधारक सोवन मंडल को पश्चिम बंगाल के धूलिया हावड़ा से गिरफ्तार किया है. उसके खाते मेंठगी की पूरी राशि ट्रांसफर की गई थी. उससे पूछताछ जारी है.
महाराष्ट्र: पुणे-सतारा हाईवे पर आपस में टकराए 5 वाहन, 7 लोग घायल
महाराष्ट्र के पुणे-सतारा हाईवे पर पांच वाहनों के आपस में टकराने से हुए सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए. वेलु गांव के बॉर्डर पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पांच वाहनों से टकरा गया. कंटेनर ने तीन दोपहिया वाहनों, एक पिकअप टेम्पो और एक ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कंटेनर और पिकअप टेम्पो पलट गए.
हमें सिर्फ इंपोर्ट ही नहीं एक्सपोर्ट का भी सोचना है-CM रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को भारत मंडपम में ग्लोबल आउटरीच समिट का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज वोकल फॉर लोकल की बात करते हैं. आज हमें सिर्फ इंपोर्ट कि नहीं बल्कि एक्सपोर्ट की भी सोचना है.
लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका
आरजेडी सुप्रीमो को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. लालू प्रसाद यादव ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सीबीआई की ओर से दर्ज FIR को खारिज करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट के जल्द सुनवाई से इनकार कर देने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है.
उत्तराखंड: 2 से 3 दिन बंद रहेगी केदारनाथ यात्रा
गौरीकुंड सोनप्रयाग के बीच मलबा, भूस्खलन, पत्थरों के गिरने की वजह से केदारनाथ यात्रा 2 से 3 दिन के लिए बंद कर दी गई है. पैदल और सड़क मार्ग पर भूस्खलन के बाद यात्रा बंद कर दी गई है. अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के चलते खतरा और बढ़ सकता है. इसीलिए 2-3 दिन यात्रा बंद रखने का फैसला लिया गया है.
ऑनलाइन सट्टेबाजी केस: एक्टर प्रकाश राज ED के सामने हुए पेश
अभिनेता प्रकाश राज ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम प्रमोशन मामले में हैदराबाद के बशीरबाग में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए.
महाराष्ट्र कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव का ऐलान
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने मंगलवार को बड़े संगठनात्मक बदलाव का ऐलान किया है. छह महीने पहले उसने नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था और प्रमुख समितियों का गठन किया था . महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के तहत कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की थी.
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के खिलाफ बॉम्बे HC में याचिका
महाराष्ट्र सरकार की 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना की वैधता को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है. लातूर के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ महादेव अल्टे ने यह याचिका दायर की है. अल्टे का आरोप है कि इससे राज्य के खजाने पर भारी बोझ पड़ रहा है. यह योजना राज्य के विकास में बाधा डालेगी और प्रशासनिक तंत्र के वेतन पर भी असर डालेगी.
भेड़ घोटाला मामला: हैदराबाद में 8 जगहों पर चल रही ED की रेड
भेड़ वितरण घोटाला मामले में ईडी हैदराबाद में 8 जगहों पर छापेमारी कर रहा है. इस योजना के कुछ लाभार्थियों और बिचौलियों की पहचान पैसे के लेन-देन के आधार पर की गई है. उनके परिसरों की तलाशी ली जा रही है. हालांकि FIR में शामिल पीओसी केवल 2.1 करोड़ रुपये का था, फिर भी, सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
हिमाचल: किन्नौर में बारिश, किन्नर कैलाश महादेव यात्रा रोकी गई
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बारिश की वजह से किन्नर कैलाश महादेव यात्रा रोक दी गई है. किन्नौर जिले में रात से ही भारी बारिश हो रही है. बारिश थमने के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी. फंसे हुए यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है. हालांकि किन्नर के रिब्बा में आई बाढ से अभी तक किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
उत्तराखंड: चमोली में सड़क पर पलटी आर्मी की बस, कई जवान घायल
उत्तराखंड के चमोली में कर्णप्रयाग की तरफ जा रही एक आर्मी की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई. इस हादसे में आर्मी के कई जवान घायल हुए हैं. उनको इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा और स्थानीय पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्णप्रयाग भेजा गया है.
महाराष्ट्र: बीड के किसान बारिश से परेशान, पानी में डूबी कपास की फसल
महाराष्ट्र के बीड जिले में लगातार बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले हफ़्ते से हो रही भारी बारिश ने ज़िले के कई हिस्सों में कृषि फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. खासकर गेवराई तालुका के सुरलेगांव इलाके में 95% से ज़्यादा कपास की फसल पानी में डूब गई है. पहले से ही कर्ज में डूबे किसान अब और भी ज्यादा आर्थिक तंगी में हैं. सरकार से राहत की मांग और तेज हो गई है.
जम्मू पुलिस ने हत्या की कोशिश की नाकाम
जम्मू पुलिस ने एक बड़ी लक्षित हत्या की कोशिश को नाकाम कर दिया है. नगरोटा इलाके से हत्या के लिए ड्रोन से गिराए गए हथियार बरामद किए गए हैं. इस दौरान अज़हान नाम के एक व्यक्ति को चीन और तुर्की में बनी तीन पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से हरियाणा नंबर की एक गाड़ी भी ज़ब्त की गई है.
गुजरात ATS ने AQIS मॉड्यूल का किया पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
गुजरात ATS ने अल-कायदा की भारतीय इकाई AQIS से जुड़े एक बड़े सोशल मीडिया मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. ये सभी आरोपी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए देश के खिलाफ जहर फैला रहे थे. और ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर भारत में हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे थे.
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर की कार्रवाई की मांग
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर 1971 युद्ध में इंदिरा गांधी की भूमिका को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
मुंबई: ED ने वसई विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त के घर की छापेमारी
ईडी ने मंगलवार को मुंबई के वसई विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल कुमार पवार के सरकारी आवास, नासिक और पुणे में उनसे जुड़े कुल 12 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी का दावा है कि जब ईडी की टीम पूर्व आयुक्त अनिल कुमार पवार के वसई पश्चिम स्थित सरकारी आवास पर पहुंची, तो उन्होंने दरवाज़ा न खोलकर ईडी अधिकारियों को एक घंटे तक रोके रखा. आखिरकार, ईडी के अधिकारी दरवाज़ा तोड़कर बंगले में दाखिल हुए.