पीएम मोदी जी20 समिट में शिरकत के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी दुनिया के दिग्गज नेताओं ंसे शिरकत करेंगे. बीते दिन पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के तकनीकी उद्यमियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की और उनसे भारत के साथ अपने संबंधों को और गहरा करने का आह्वान किया. जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहानिसबर्ग आए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनकी भारतीय मूल के तकनीकी उद्यमियों के साथ उपयोगी बातचीत हुई. उन्होंने ‘फिनटेक', सोशल मीडिया मंच, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा उपकरण आदि क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में बातचीत की.
LIVE:-
24 घंटे के भीतर बांग्लादेश में दूसरी बार हिली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके
बांग्लादेश के नरसिंगडी के माधबडी में भूकंप आने के 24 घंटे से भी कम समय में फिर से धरती हिली. बाइपैल में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. बांग्लादेशी मीडिया 'द डेली स्टार' की ओर से साझा जानकारी के अनुसार अर्थक्वेक ऑब्जर्वेशन एंड रिसर्च सेंटर के इंचार्ज प्रोफेशनल असिस्टेंट निजामुद्दीन अहमद ने बताया कि सुबह 10:36 बजे ढाका के बाहरी इलाके बाइपेल इलाके में रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का हल्का भूकंप महसूस किया गया.
मैनपुरी में चार साल की बच्ची के साथ रेप के दोषी को आजीवन कारावास की सजा
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की एक विशेष अदालत ने सात माह पूर्व चार साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
बंगाल में 'बाबरी मस्जिद' की घोषणा पर अयोध्या के संतों ने बताई आपत्ति, टीएमसी सांसद पर रखा इनाम
अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण से पहले टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की 'बाबरी मस्जिद' की घोषणा पर साधु-संतों ने ऐतराज जताया है .अयोध्या के संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने हुमायूं कबीर पर इनाम की भी घोषणा की है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित, मामला दर्ज
केरल में स्थानीय निकाय चुनाव से संबंधित मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित होने के बाद, इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को साइबर गश्त अभियानों के दौरान सीईसी का फर्जी वीडियो देखा गया जिसके बाद 'तिरुवनंतपुरम सिटी साइबर पुलिस' ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया.
'पूरे बिहार में ठीक करेंगे कानून व्यवस्था', सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय मिलने पर बोल दिलीप जायसवाल
बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप कुमार जायसवाल ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने के लिए काम किया जाएगा. बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद दिलीप कुमार जायसवाल ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि 'स्वर्णिम काल' में बिहार का नाम गिना जाएगा, जिस दिन उद्योग का जाल राज्य में बिछेगा.
कांग्रेस ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' महा रैली का किया ऐलान, केसी वेणुगोपाल ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 14 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे से दिल्ली के रामलीला मैदान में 'वोट चोर गद्दी छोड़ महा रैली' आयोजित की जाएगी. इस रैली का उद्देश्य चुनाव व्यवस्था में कथित धांधलियों और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ देशभर में संदेश देना है.
एनसीआर में बढ़ने लगी ठंड, तापमान में गिरावट और धुंध ने बढ़ाई मुश्किलें
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने करवट बदल ली है. नवंबर के अंतिम सप्ताह के साथ ही ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह और देर रात के समय ठंड और बढ़ेगी, जबकि घनी धुंध से दृश्यता पर भी असर पड़ेगा. गुरुवार और शुक्रवार की तुलना में शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान में स्पष्ट गिरावट दिखाई देगी. जहां कुछ दिन पहले तक दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ था, वहीं अब यह घटकर 24–25 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान का ड्रोन दिखा
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित एक अग्रिम गांव के ऊपर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मंडराते हुए देखा गया. अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन शुक्रवार देर रात पाकिस्तान में चक भूरा चौकी की ओर से आता दिखा। यह ड्रोन घगवाल इलाके के रीगल गांव के ऊपर कुछ मिनट तक मंडराता रहा और फिर सीमा के दूसरी तरफ लौट गया.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर: AQI 500 पार, घना स्मॉग और गिरता तापमान बढ़ा रहा परेशानी
राजधानी दिल्ली और एनसीआर शनिवार सुबह खतरनाक प्रदूषण की चपेट में रहे. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 500 से ऊपर पहुंच गया, जिससे हवा ‘सीवियर प्लस’ श्रेणी में दर्ज की गई. यह स्तर इतना खराब है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.
दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग
दिल्ली: आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में ज़हरीले स्मॉग की परत छाई हुई दिखीं. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 370 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका की शांति योजना पर जताई आपत्ति
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध खत्म करने की अमेरिकी योजना को खारिज किया. वहीं, व्लादिमीर पुतिन ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को एक हफ्ते में समझौता करने की चेतावनी दी है.