विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2020

चाय की दुकान पर जाते वक्त टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मुझपर हमला किया: पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष

मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और मेरी सुरक्षा में तैनात गार्ड के साथ भी बदसलूकी की गई.

चाय की दुकान पर जाते वक्त टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मुझपर हमला किया: पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. बुधवार को दिलीप घोष का आरोप है कि नॉर्थ 24 परगना जिले में एक चाय की दुकान पर जाते समय टीएमसी से कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला कर दिया. हालांकि टीएमसी ने उनके आरोपों को 'निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया. दिलीप घोष ने कहा, 'आज दोपहर जब मैं चाय पर चर्चा के हमारे अभियान के तहत स्थानीय लोगों के साथ चाय पीने के लिये बाहर निकला तो टीएमसी के समर्थक वहां आ गए और मुझे गालियां देने लगे. स्थानीय पुलिस को पहले ही से ही इस कार्यक्रम की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया.'

उन्होंने कहा, 'वैसे तो मैं हर साल घर बदलता हूं, लेकिन जब से राजरघाट रहने आया हूं, तब से टीएमसी के कार्यकर्ता मकान मालिक को धमका रहे हैं.'

इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सचिवालय की ओर मार्च किया, लेकिन हुगली नदी पर विद्यासागर सेतु पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मध्य कोलकाता में भी विरोध मार्च निकाला. घोष ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने कहा है कि मामले को देख रही है. टीएमसी के लोकसभा सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के आरोपों को 'निराधार' बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ''''पिछले साल लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही घोष लगातार इस तरह के निराधार आरोप लगाते रहे हैं. टीएमसी हिंसा में विश्वास नहीं रखती.''''

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्य में विपक्षी नेताओं पर लगातार हमलों के लिये पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार की आलोचना की.

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)

Video: बंगाल से 50 लाख अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजेंगे: दिलीप घोष

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com