विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2018

ममता का हिंदू कार्ड? बीजेपी ने कहा, तुष्टीकरण में जुटीं मुख्‍यमंत्री

पश्चिम बंगाल के बोलपुर शहर में टीएमसी के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सोमवार को पार्टी ने वहां पहला ब्राह्मण सम्मेलन किया. ये कार्यक्रम वीरभूम तृणमूल कांग्रेस का है.

ममता का हिंदू कार्ड? बीजेपी ने कहा, तुष्टीकरण में जुटीं मुख्‍यमंत्री
ममता का हिंदू कार्ड? बीजेपी ने कहा, तुष्टिकरण में जुटीं मुख्‍यमंत्री (फाइल फोटो)
कोलकता: पश्चिम बंगाल के बोलपुर शहर में टीएमसी के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सोमवार को पार्टी ने वहां पहला ब्राह्मण सम्मेलन किया. ये कार्यक्रम वीरभूम तृणमूल कांग्रेस का है.

असम पुलिस ने ममता बनर्जी पर किया FIR, जानें क्या है पूरा माजरा

तृणमूल कांग्रेस ने सफाई दी है कि बीजेपी ने हिंदू धर्म के नाम पर जो भ्रम फैलाए हैं, उनको यहां दूर करने की कोशिश की जाएगी. इसके पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सागर द्वीप में मकर संक्रांति की तैयारियों का जायज़ा लेने जा चुकी हैं. बीजेपी का आरोप है कि मुस्लिम तुष्टीकरण के बाद ममता बनर्जी अब हिंदुओं को लुभाने में लगी हैं. 

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से पूछा- गणतंत्र दिवस की परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी क्यों नहीं

भाजपा के मुताबिक, यह आयोजन इसलिए किया गया है ताकि हिंदू मतदाता भगवा दल के खेमे में ना चले जाएं. दिनभर चले सम्मेलन का आयोजन पार्टी के वीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल ने किया.

मोंडल के मुताबिक इस सम्मेलन का उद्देश्य भाजपा द्वारा हिंदू धर्म की जो गलत व्याख्या की गई है, उसे उजागर करना है और हिंदू धर्म के सही अर्थ पर चर्चा करना है.

VIDEO: आधार कार्ड पर ममता बनर्जी को SC ने दिया था बड़ा झटका
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
ममता का हिंदू कार्ड? बीजेपी ने कहा, तुष्टीकरण में जुटीं मुख्‍यमंत्री
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com