असम में नागरिकता संशोधन बिल 2016 के विरोध में टीएमसी और AIUDF के सांसदों ने प्रदर्शन किया है. इस बिल के विरोध में आज संसद में टीएमसी सांसदों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. सभी सांसदों में से एक ने पीएम मोदी के चेहरे वाला मुखौटा लगा लिया और एक छड़ी लेकर बाकी सांसदों की 'छड़ी से पिटाई' कर डाली. आपको बता दें कि इस बिल के मुताबिक नागरिकता के लिए रहने की अवधि को 11 साल से कम कर 6 साल करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैन, पारसियों और ईसाइयों को बिना वैध दस्तावेज के भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव भी है.
TOP NEWS: 8 जनवरी, 2019 की अब तक की सभी बड़ी ख़बरें
टीएमसी सांसद इस बिल का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि इससे असम में इसे स्थानीय और मूल नागरिकों अधिकार और पहचान का संकट खड़ा हो जाएगा.
All India Trinamool Congress (TMC) MPs protest against the Citizenship Amendment Bill, 2016 in the Parliament premises. pic.twitter.com/jlww8BjFfO
— ANI (@ANI) January 8, 2019
असम : BJP अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले RTI कार्यकर्ता गिरफ्तार
टीएमसी सांसद असम में इसे स्थानीय और मूल नागरिकों के अधिकार और पहचान पर संकट बताकर बिल का विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वाली पार्टियों में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई (एम), एसपी के साथ बीजेपी की दो सहयोगी पार्टियां असम गण परिषद और और शिवसेना भी शामिल हैं.
Top News @8:00 AM : गरीब सवर्णों को आरक्षण मोदी का मास्टर स्ट्रोक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं