विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2018

सिल्चर एयरपोर्ट पर रात गुजारने के बाद कोलकाता लौटे टीएमसी नेता, पार्टी ने कहा- डर गई है असम सरकार

आपको बता दें कि इन नेताओं की पूरी रात कल सिल्चर एयरपोर्ट पर गुज़री. ममता बनर्जी ने कहा ये सुपर इमरजेंसी जैसी हालत हैं.

सिल्चर एयरपोर्ट पर रात गुजारने के बाद कोलकाता लौटे टीएमसी नेता, पार्टी ने कहा- डर गई है असम सरकार
सिल्चर एयरपोर्ट पर ही टीएमसी नेताओं को रोक दिया गया था.
नई दिल्ली: असम के सिल्चर एयरपोर्ट पर रोके गए तृणमूल कांग्रेस के चार सांसद और दो विधायक वापस कोलकाता लौट आए हैं. जबकि दो सांसद दोपहर करीब ढाई बजे की फ़्लाइट से दिल्ली आएंगे. कोलकाता पहुंचे टीएमसी के नेताओं का कहना है देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. असम के सिल्चर में उन लोगों से मिलना चाह रहे थे जिनके नाम NRC में नहीं थे लेकिन हमें मिलने नहीं दिया गया. सोचिए सांसद और विधायक जब नहीं मिल सकते तो आम लोगों की हालत असम में क्या होगी. 

असम में ममता बनर्जी के सांसदों की No-Entry, एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किए गए

विपक्ष को लामबंद करने में जुटीं ममता बनर्जी, कहा - 2019 में BJP फिनिश...

आपको बता दें कि इन नेताओं की पूरी रात कल सिल्चर एयरपोर्ट पर गुज़री. तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में असम सरकार काफ़ी डरी हुई है. हम लोग अंतिम सांस तक असम के लोगों के लिए मां-माटी-मानुष की लड़ाई लड़ते रहेंगे. ममता बनर्जी ने कहा ये सुपर इमरजेंसी जैसी हालत है.

नेशनल रिपोर्टर: असम में टीएमसी नेताओं की नो एंट्री​


हालांकि इस मुद्दे पर टीएमसी में ही 'गृहयुद्ध' जैसे हालात बनते जा रहे हैं. असम में टीएमसी यूनिट के प्रमुख इस मुद्दे पर ममता बनर्जी के रुख से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com