बेंगलुरु के कस्तूरी नगर में गुरुवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जो एक पखवाड़े में इस तरह की तीसरी घटना है. अधिकारियों ने कहा कि किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. सुबह-सुबह इमारत झुकी हुई दिखाई दी, तो वहां रह रहे लोगों को ठीक समय पर फ्लैटों को खाली करने के लिए कह दिया गया था. इमारत के आठ फ्लैटों में से केवल तीन में ही लोग रह रहे थे.
इमारत गिरने के बाद स्थानीय लोगों को इलाके से भागते देखा गया. नगर निकाय और दमकल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. मलबे को हटाया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि खराब नींव के कारण इमारत इस कगार पर पहुंची.
बेंगलुरु के म्युनिसिपल कमिश्नर गौरव गुप्ता ने जोनल कमिश्नरों को ऐसी इमारतों को चिन्हित करने के लिए कहा था. उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि खतरनाक इमारतों का पता लगाने के लिए समितियों का गठन करें. इसमें वो इमारतें भी शामिल थीं, जो कानून का उल्लंघन करके बनाई गई हैं.
27 सितंबर को बेंगलुरू के लक्कासंद्रा इलाके में 70 साल पुरानी एक इमारत के गिरने से करीब 50 लोग बाल-बाल बचे थे. बुधवार को बेलागवी गांव में भारी बारिश के कारण एक इमारत ढह जाने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं