Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। कीर्ति नगर में चार साल तो आरके पुरम में नौ साल की बच्ची से बलात्कार हुआ। बेटे को ढूंढने निकली एक महिला से भी रेप हुआ है।
कीर्ति नगर में रविवार रात चार साल की बच्ची को अगवा किया गया और बलात्कार करने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया गया। सुबह जब घर वाले बच्ची को ढूंढ रहे थे तब वह उन्हें गंभीर हालात में मिली। फिलहाल अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।
वहीं रविवार रात अपने बेटे को ढूंढने निकली एक महिला के साथ बलात्कार किया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं साउथ दिल्ली के आरके पुरम में नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। इस मामले का आरोपी खुद भी नाबालिग है और 11वीं का छात्र है। फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची के पड़ोस में रहता है। रविवार शाम को पीड़ित बच्ची का परिवार छत पर था। आरोपी ने बच्ची को घर में अकेले देखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में बलात्कार, रेप, बच्ची से रेप, नाबालिग से रेप, Rape In Delhi, Rape With Child, Rape With Minor