विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2014

कलपक्कम परमाणु परिसर में सिपाही ने तीन की हत्या की

कलपक्कम परमाणु परिसर में सिपाही ने तीन की हत्या की
चेन्नई:

कलपक्कम परमाणु परिसर में बुधवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए झगड़े के बाद एक सिपाही ने तीन सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और दो को घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इडिया लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया, कलपक्कम परमाणु परिसर में नियुक्त सुरक्षाकर्मियों के बीच झगड़ा हुआ था।

अधिकारी ने बताया, उनमें से एक ने सिपाही ने अन्य सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। तीन सुक्षाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

अधिकारी के मुताबिक, गोलीबारी सुबह 5.30 बजे के आसपास उस जगह पर हुई जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुरक्षाकर्मी ठहरते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोली चलाने वाले सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलपक्कम, कलपक्कम परमाणु परिसर, सीआईएसएफ, तमिलनाडु, सिपाही ने की हत्या, Kalpakkam, Tamil Nadu, CISF Men Shot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com