विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2014

बिहार : आग में झुलस कर तीन बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक घर में आग लग जाने से इसमें झुलस कर तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कुशी गांव में सिवनी राम अपने झोपड़ीनुमा घर में पूरे परिवार के साथ सोया था। ठंड से बचने के लिए घर में अलाव जल रहा था। इसी क्रम में रात को अलाव की आग दुर्घटनावश झोपड़ी में लग गई और देखते ही देखते झोपड़ी जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज थी कि सोए लोगों को बाहर भागने का मौका भी नहीं मिला।

इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गए। मृतकों की उम्र तीन माह, आठ वर्ष और 10 वर्ष है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आग में झुलसकर मौत, मुजफ्फरपुर में आग, बिहार में अग्निकांड, Burnt In Fire, Muzaffarpur Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com