विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2022

सब्जी डिलीवरी देने आए युवक ने महिला से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला से मिली शिकायत के आधार पर हमारी टीम ने आरोपी शख्स की तलाश शुरू की. हमारी टीम ने अगले दो घंटे में आरोपी को ढूंढ़ निकाला औऱ उसे गिरफ्तार कर लिया.

सब्जी डिलीवरी देने आए युवक ने महिला से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

मुंबई में एक महिला के साथ डिलवरी ब्वॉय द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. घटना मुंबई के खार इलाके की है. खार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सब्जी देने आए युवक ने पहले महिला का वीडियो बनाने की कोशिश की लेकिन जब महिला ने विरोध किया तो वो उसके पीछे-पीछे उसके घर में घुस गया. इसके बाद उसने महिला के साथ छेड़खानी शुरू की. इसके बाद महिला ने सोसाइटी के गार्ड के इसकी सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को महिला के घर से बाहर निकाला गया. बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार ये मामला 30 नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे का है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला से मिली शिकायत के आधार पर हमारी टीम ने आरोपी शख्स की तलाश शुरू की. हमारी टीम ने अगले दो घंटे में आरोपी को ढूंढ़ निकाला औऱ उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शख्स की पहचान 43 वर्षीय शहजादे शेख के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे 3 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: