बैंगलुरु:
हॉलीवुड मूवी 101 डाल्मेशियन्स की तर्ज पर बंगलुरु में करीब 42 कुत्ते आजाद होकर भागे जैसे मूवी में 101डाल्मेशियन्स कुत्ते 'क्रुएला द विल' के चुंगल से पहली बार आजाद होकर एक साथ भागे थे। ऐसा ही कुछ नजारा बैंगलुरु में दिखाई दिया जब बीगल्स प्रजाति के 42 कुत्ते सड़क पर भागते नजर आए।
एक प्रयोगशाला में कैद थे ये कुत्ते
इन छोटे चार पैरों वाले जानवरों की जिंदगी तब बदल गई जब बंगलुरु की एक प्रयोगशाला से 156 में से 42 कुत्तों को उस सरकारी आदेश के बाद छोड़ दिया गया जिसके तहत सरकार ने कुत्तों पर प्रयोग करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया था। गौरतलब है कि 2013 में भारत में जानवरों पर कॉस्मेटिक्स संबंधी प्रयोगों पर पाबंदी लगाई जा चुकी है।
कई कुत्तों ने पहली बार ली खुली हवा में सांस
ज्यादातर कुत्ते पिंजरे में ही पले बढ़े थे जिनमें कुछ की उम्र 7 से 10 साल की है और उन्होंने कभी खुली हवा में सांस भी नहीं ली थी। जानवरों के अधिकारों के प्रति काम करने वाली कम्पैशन अनलिमिटेड प्लस एक्शन (सीयूपीए) नाम की संस्था ने इनको छुड़वाया है। सीयूपीए के सदस्य अभी भी इन बीगल्स को अपनाने वालों के आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। मंगलवार 17 मई को सीयूपीए के वॉलेंटियर्स ने फेसबुक पर तस्वीर और वीडियो पोस्ट किये हैं जिनमें इन कुत्तों को अस्थायी घर पर ले जाते हुए दिखाया गया है।
यहां देखें एनडीटीवी फुटेज
एक प्रयोगशाला में कैद थे ये कुत्ते
इन छोटे चार पैरों वाले जानवरों की जिंदगी तब बदल गई जब बंगलुरु की एक प्रयोगशाला से 156 में से 42 कुत्तों को उस सरकारी आदेश के बाद छोड़ दिया गया जिसके तहत सरकार ने कुत्तों पर प्रयोग करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया था। गौरतलब है कि 2013 में भारत में जानवरों पर कॉस्मेटिक्स संबंधी प्रयोगों पर पाबंदी लगाई जा चुकी है।
कई कुत्तों ने पहली बार ली खुली हवा में सांस
ज्यादातर कुत्ते पिंजरे में ही पले बढ़े थे जिनमें कुछ की उम्र 7 से 10 साल की है और उन्होंने कभी खुली हवा में सांस भी नहीं ली थी। जानवरों के अधिकारों के प्रति काम करने वाली कम्पैशन अनलिमिटेड प्लस एक्शन (सीयूपीए) नाम की संस्था ने इनको छुड़वाया है। सीयूपीए के सदस्य अभी भी इन बीगल्स को अपनाने वालों के आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। मंगलवार 17 मई को सीयूपीए के वॉलेंटियर्स ने फेसबुक पर तस्वीर और वीडियो पोस्ट किये हैं जिनमें इन कुत्तों को अस्थायी घर पर ले जाते हुए दिखाया गया है।
यहां देखें एनडीटीवी फुटेज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं