कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि नफरत से सिर्फ नफरत पैदा होती है और यह भारत को जोड़ने का समय है. राहुल ने यह भी कहा कि केवल प्रेम और भाईचारा ही भारत को प्रगति के पथ पर ले जा सकता है.
कांग्रेस नेता ने ‘‘भारत जोड़ो'' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘नफरत सिर्फ नफरत को जन्म देती है. प्यार और भाईचारे का रास्ता ही भारत को प्रगति की दिशा में ले जा सकता है. ये भारत जोड़ने का वक्त है.''
नफ़रत सिर्फ़ नफ़रत को जन्म देती है। प्यार और भाईचारे का रास्ता ही भारत को प्रगति की दिशा में ले जा सकता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2022
ये भारत जोड़ने का वक़्त है। #BharatJodo
कांग्रेस के उदयपुर सम्मेलन में घोषित ‘भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारी और योजना पर चर्चा करने के लिए पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद राहुल की यह टिप्पणी आई है. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ध्रुवीकरण के जरिए समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाती रही है.
कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत ने देश का नाश कर दिया है...देश बचाना है तो आओ भारत जोड़ो.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं