फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज जोर देकर कहा कि सरकार का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर पैदा हुए विवाद से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'सरकार का कोई धर्म नहीं होता। सिर्फ लोगों का होता है। और अगर कोई कानून को तोड़ता है तो उसके खिलाफ केरल, जहां कांग्रेस का शासन अब भी है, सहित राज्य सरकारें कानून के मुताबिक कार्रवाई करें।'
उन्होंने केरल का जिक्र इसलिए किया, क्योंकि वहां रविवार को हिंदूवादी संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में ईसाई धर्म के 30 लोगों के हिंदू धर्म ग्रहण कर लेने के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेंकैया नायडू, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू, धर्मांतरण विवाद, हिन्दू धर्म, मोहन भागवत, Venkaiah Naidu, Parliamentary Affairs Minister M Venkaiah Naidu, Conversion Row