तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले स्थित नादुकट्टुपट्टी में शुक्रवार को 25 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे सुजीत विल्सन (Sujith Wilson) की मौत हो गई है. विल्सन की मौत की पुष्टि करते हुए एक सरकारी अधिकारी ने कहा, 'विल्सन का शरीर बोरवेल के अंदर डिकंपोज्ड हो गया था. हालांकि अधिकारी ने कहा कि बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई. बच्चे का शव बरामद होने के बाद खुदाई प्रक्रिया रोक दी गई. बता दें, इससे पहले बचाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों ने कहा था कि बच्चे को निकालने में आधा दिन का समय और लगेगा, लेकिन मंगलवार सुबह बोरवेल के अंदर से दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद अधिकारियों ने बच्चे की मौत की घोषणा की.
#SaveSujith: Toddler's body in 'decomposed' state, says Tamil Nadu government official
— ANI Digital (@ani_digital) 28 October 2019
Read @ANI Story | https://t.co/CrvX5CanXV pic.twitter.com/IZ85pZN2dC
2 साल का बच्चा खेलते वक्त 25 फुट गहरे बोरवेल में गिरा, बचाव कार्य जारी
J. Radhakrishnan,Principal Secretary,Transport Dept: The 2-year-old boy's body is now in decomposed state. We tried our best to rescue him but unfortunately foul smell has started coming from the borewell in which the child had fallen. As of now,digging process has been stopped. https://t.co/kuEgslufOV pic.twitter.com/daNnmVfPBQ
— ANI (@ANI) 28 October 2019
तमिलनाडु परिवहन विभाग के प्रधान सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा, 'दो वर्षीय बच्चे का शरीर अब डिकंपोज्ड अवस्था में है. हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश बोरवेल से दुर्गंध आने लगी, जिसमें बच्चे गिर गया था.' बता दें, सुजीत विल्सन के बोरवेल में गिरने की सूचने के तुरंत बाद, बचाव दल मौके पर पहुंच गया था और सुजीत तक पहुंचने के लिए बोरवेल से सटे जमीन को खोदकर एक सुरंग बनाने के लिए बुल्डोजर का इस्तेमाल किया था. हालांकि, फायर सर्विस टीम ने जमीन के 10 फीट नीचे चट्टानी जगह होने के कारण ड्रिलिंग बंद कर दी थी.
Video: गटर में गिरा दो साल का मासूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं