विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

कश्मीर : पंपोर में बिल्डिंग पर आतंकी हमला, एक सैनिक घायल | झेलम नदी के जरिए भारत में घुसे थे : सूत्र

कश्मीर : पंपोर में बिल्डिंग पर आतंकी हमला, एक सैनिक घायल | झेलम नदी के जरिए भारत में घुसे थे : सूत्र
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में एक बिल्डिंग पर आतंकी हमला (Delayed Photo)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पंपोर में आज यानी सोमवार सुबह एक सरकारी इमारत में दो से तीन आतंकवादियों ने एक सरकारी पर हमला बोल दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आंत्रप्रन्योर डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) कैंपस के भीतर दो से तीन आतंकियों के होने का अंदेशा है. यह इमारत जिस परिसर में है वहां इस साल के शुरू में मुठभेड़ हुई थी.

यहां दी गई जानकारी कुछ विलंब के साथ दी जा रही है, ताकि आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे सुरक्षाबलों की सुरक्षा को कोई खतरा उत्पन्न न हो.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी सुबह साढ़े छह बजे बिल्डिंग में घुसे. सिक्यॉरिटी फोर्सेस का ध्यान बांटने के लिए उन्होंने आग लगा दी. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. यह कॉम्पलेक्स श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे पर स्थित है और श्रीनगर से करीब 10 किलोमीटर दूर है.
 
(Delayed Photo)

सूत्रों का कहना है कि इंस्टीट्यूट में घुसे आतंकवादी झेलम नदी से बोट में बैठकर आए. यह नदी पाकिस्तान में बहती है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के तत्काल बाद जेकेईडीआई के परिसर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी.

बता दें कि साल की शुरुआत में जेकेईडीआई परिसर में फरवरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जो 48 घंटे से अधिक समय तक चली थी. इसमें एक नागरिक, तीन पैरामिलिट्री कमांडो और तीन आंतकी मारे गए थे.
 
(Delayed Photo)

ऑपरेशन सुपरवाइज कर रहे आर्मी के अधिकारी ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि हम जल्द से जल्द आतंकवादियों से निपट लेंगे. बता दें कि दो हफ्ते पहले भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुफिया एजेंसियों को बदले की कार्रवाई के तहत आतंकवादी हमला हो सकने का अंदेशा था.
 

(न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पंपोर, EDI बिल्डिंग, पंपोर गोलीबारी, Pampore, Jammu Kashmir, आतंकवादी हमला, Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com