विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

जम्मू कश्मीर : उधमपुर में अब आतंकियों ने किया पुलिस चौकी पर हमला, दो SPO घायल

जम्मू कश्मीर : उधमपुर में अब आतंकियों ने किया पुलिस चौकी पर हमला, दो SPO घायल
जम्मू-कश्मीर में BSF की बस पर हमला... (फाइल फोटो)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक दूरदराज इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने गुरुवार रात एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। इस हमले से एक दिन पहले ही एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें गांव वालों ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया था।

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों ने जिले के पर्वतीय बसंतगढ़ क्षेत्र स्थित चौकी पर रात में करीब साढ़े नौ बजे हमला किया। इस दौरान चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो एसपीओ घायल हो गए।

पुलवामा में भी हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

इससे पहले दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के काकापोड़ा में भी आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं।

सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक, आशंका है कि इलाके में एक और आतंकी किसी घर में छुपा हो सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों को गांव में लश्कर आतंकी की मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद गुरुवार शाम मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने जैसे ही इलाके की नाकेबंदी की, वैसे ही आतंकियों ने उन पर भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा के अस्तान मोहल्ला को घेर लिया। खुद को घिरा हुआ पाकर अलगाववादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मोहम्मद अफजल उर्फ तालिब मारा गया।'

अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस एवं सैन्यकर्मी इलाके में भेजे गए हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों ही जगहों पर सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, उधमपुर, आतंकी हमला, बसंतगढ़, Jammu Kashmir, Udhampur, Terrorist, Basnat Garh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com