विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

त्रिलोकपुरी : दो गुटों में झड़प के बाद तनाव बरकरार

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के तनावग्रस्त इलाके त्रिलोकपुरी में सोमवार को पुलिस ने दूध और अन्य आवाश्यक सामग्री स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराने का फैसला किया है। यहां तीन दिन पहले हुई दो गुटों की झड़प के बाद लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने 23 अक्टूबर को दिवाली के दिन दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद शनिवार को धारा 144 लागू कर दिया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, इलाके में हालात अब भी तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में हैं। हम त्रिलोकपुरी के प्रभावित हिस्से में दूध और अन्य खाद्य सामग्री वितरित करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली पुलिस इस काम के लिए अन्य संस्थाओं की मदद भी लेगी। स्थानीय लोगों ने रविवार को दूध जैसी आवश्यक चीजों की कमी की शिकायत की थी।

अधिकारी ने बताया, अब भी कुछ असामाजिक तत्व इलाके में छिपे हुए हैं और हालात को बिगाड़ने का मौका ढूंढ रहे हैं। अभी तक हिरासत में लिए गए 76 में से 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें से अधिकतर नाबालिग थे, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। हालात जहां अभी भी तनावग्रस्त हैं, इलाके में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

त्रिलोकपुरी इलाका 36 ब्लॉक में बंटा हुआ है, जहां दिल्ली पुलिस, त्वरित कार्रवाई बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 1,000 जवान तैनात किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टिकट नहीं मिलने से नवाब मलिक नाराज, अजित पवार के घर पहुंचकर समझाने के बावजूद चुनाव लड़ने पर अड़े
त्रिलोकपुरी : दो गुटों में झड़प के बाद तनाव बरकरार
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Next Article
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com