विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 06, 2022

जलमग्न बेंगलुरु के दृश्यों पर KTR का साफ संदेश, बोले- 'हैदराबाद के कुछ मित्रों को रास नहीं आएगा' 

उन्होंने लिखा है, "कोई भी भारतीय शहर (मेरे राज्य की राजधानी शहर सहित) आज जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों से सुरक्षित नहीं है. अगर भारत को विकास जारी रखना है, तो हमें बुनियादी ढांचे में आमूल-चूल सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के सुव्यवस्थित, समेकित पूंजी आवंटन पर जोर देना होगा."

Read Time: 3 mins
जलमग्न बेंगलुरु के दृश्यों पर KTR का साफ संदेश, बोले- 'हैदराबाद के कुछ मित्रों को रास नहीं आएगा' 
भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. (ANI)
हैदराबाद:

टेलीविजन स्क्रीन पर दिख रहे बेंगलुरु के अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव  के दृश्यों पर तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव (KTR) ने आईटी हब का मज़ाक उड़ाने वालों को एक संदेश भेजा है और कहा है कि "कोई भी भारतीय शहर जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों से सुरक्षित नहीं है."

केटीआर के नाम से मशहूर मंत्री ने शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से तेजी से शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए शहरी नियोजन और शासन में साहसिक सुधारों की योजना बनाने का आह्वान किया है.

तेलंगाना के मंत्री और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे KTR ने  उन सभी के लिए ट्वीट किया, जो जल-जमाव वाले बेंगलुरु का मज़ाक उड़ा रहे हैं. केटीआर ने लिखा, "हमारे शहर हमारे प्राथमिक आर्थिक इंजन हैं जो राज्यों/देश के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं, तेजी से शहरीकरण और उप-शहरीकरण की वजह स वहां बुनियादी ढांचा चरमराने के लिए बाध्य है क्योंकि हमने इसे अपग्रेड करने के लिए पर्याप्त पूंजी निवेश नहीं किया है."

उन्होंने लिखा है, "कोई भी भारतीय शहर (मेरे राज्य की राजधानी शहर सहित) आज जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों से सुरक्षित नहीं है. अगर भारत को विकास जारी रखना है, तो हमें बुनियादी ढांचे में आमूल-चूल सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के सुव्यवस्थित, समेकित पूंजी आवंटन पर जोर देना होगा."

इन मुद्दों के समाधान के लिए कट्टरपंथी कदम उठाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, "शहरी नियोजन और शासन में साहसिक सुधारों की जरूरत है.इसके लिए रूढ़िवादी मानसिकता और कट्टरपंथी चीजों से दूर होना पड़ेगा. स्वच्छ सड़कें, स्वच्छ पानी, स्वच्छ हवा और बेहतर जल प्रबंधन प्रणाली का निर्माण करना कठिन नहीं है."

उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे पता है कि हैदराबाद के कुछ दोस्तों को मेरी बात पसंद नहीं आएगी क्योंकि कुछ दिनों पहले ही बेंगलुरु के कुछ नेताओं ने इसी तरह की स्थितियां हैदराबाद में आने पर हम पर ताना मारा था, लेकिन अगर हमें एक राष्ट्र के रूप में विकसित होना है, तो हमें एक-दूसरे के अनुभवों से सीखना होगा और सामूहिक इच्छा शक्ति दिखानी होगी." बता दें कि भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ये कोई महल नहीं भोले बाबा का आश्रम है, इसके अंदर का हर रहस्य जानिए 
जलमग्न बेंगलुरु के दृश्यों पर KTR का साफ संदेश, बोले- 'हैदराबाद के कुछ मित्रों को रास नहीं आएगा' 
कित, कित, कित, कित... TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने की ऐसी 'ऐक्टिंग', लगे जमकर ठहाके
Next Article
कित, कित, कित, कित... TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने की ऐसी 'ऐक्टिंग', लगे जमकर ठहाके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com