टेलीविजन स्क्रीन पर दिख रहे बेंगलुरु के अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव के दृश्यों पर तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव (KTR) ने आईटी हब का मज़ाक उड़ाने वालों को एक संदेश भेजा है और कहा है कि "कोई भी भारतीय शहर जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों से सुरक्षित नहीं है."
केटीआर के नाम से मशहूर मंत्री ने शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से तेजी से शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए शहरी नियोजन और शासन में साहसिक सुधारों की योजना बनाने का आह्वान किया है.
To all those who are mocking the water-logged Bengaluru:
— KTR (@KTRTRS) September 5, 2022
Our cities are our primary economic engines driving the States'/Country's growth
With rapid urbanisation & sub-urbanisation, infrastructure is bound to crumble as we haven't infused enough capital into upgrading the same
तेलंगाना के मंत्री और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे KTR ने उन सभी के लिए ट्वीट किया, जो जल-जमाव वाले बेंगलुरु का मज़ाक उड़ा रहे हैं. केटीआर ने लिखा, "हमारे शहर हमारे प्राथमिक आर्थिक इंजन हैं जो राज्यों/देश के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं, तेजी से शहरीकरण और उप-शहरीकरण की वजह स वहां बुनियादी ढांचा चरमराने के लिए बाध्य है क्योंकि हमने इसे अपग्रेड करने के लिए पर्याप्त पूंजी निवेश नहीं किया है."
उन्होंने लिखा है, "कोई भी भारतीय शहर (मेरे राज्य की राजधानी शहर सहित) आज जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामों से सुरक्षित नहीं है. अगर भारत को विकास जारी रखना है, तो हमें बुनियादी ढांचे में आमूल-चूल सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के सुव्यवस्थित, समेकित पूंजी आवंटन पर जोर देना होगा."
No Indian city (including my state's capital city) today is immune to the disastrous consequences of climate change
— KTR (@KTRTRS) September 5, 2022
If India has to continue to grow, we need well-laid, concerted capital allocations of Union & State Govts combined into radical improvement in infrastructure
इन मुद्दों के समाधान के लिए कट्टरपंथी कदम उठाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, "शहरी नियोजन और शासन में साहसिक सुधारों की जरूरत है.इसके लिए रूढ़िवादी मानसिकता और कट्टरपंथी चीजों से दूर होना पड़ेगा. स्वच्छ सड़कें, स्वच्छ पानी, स्वच्छ हवा और बेहतर जल प्रबंधन प्रणाली का निर्माण करना कठिन नहीं है."
उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे पता है कि हैदराबाद के कुछ दोस्तों को मेरी बात पसंद नहीं आएगी क्योंकि कुछ दिनों पहले ही बेंगलुरु के कुछ नेताओं ने इसी तरह की स्थितियां हैदराबाद में आने पर हम पर ताना मारा था, लेकिन अगर हमें एक राष्ट्र के रूप में विकसित होना है, तो हमें एक-दूसरे के अनुभवों से सीखना होगा और सामूहिक इच्छा शक्ति दिखानी होगी." बता दें कि भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं