तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजा: बीआरएस नेता रामा राव

जीत के लिए कांग्रेस को बधाई देते हुए बीआरएस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी नई सरकार को पूरा सहयोग देगी. उन्होंने कहा कि बीआरएस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजा: बीआरएस नेता रामा राव

हैदराबाद:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के मद्देनजर राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने रविवार को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नतीजे वैसे नहीं रहे, जैसे उनकी पार्टी चाहती थी, लेकिन बीआरएस लगातार दो बार सेवा करने का मौका देने के लिए लोगों की आभारी है.

रामा राव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत, हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है. मुझे लगता है कि तय प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.''

उन्होंने कहा कि बीआरएस केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना के लोगों की बेहतरी के लिए प्रयास करना जारी रखेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जीत के लिए कांग्रेस को बधाई देते हुए बीआरएस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी नई सरकार को पूरा सहयोग देगी. उन्होंने कहा कि बीआरएस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.