सीबीआई की एक टीम नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले में ‘‘आगे की जांच'' के सिलसिले में आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची. जहां उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम से पूछताछ की. अब इस मुद्दे पर बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आ गई हैं. तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई की टीम घर पहुंची है न्यूज के माध्यम से हमें पता चला कि जमीन के बदले नौकरी तथाकथित घोटाले को लेकर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ करने आई है.
हर महीने आते रहते हैं, 2024 तक आते रहेंगे, हमें फर्क नहीं पड़ता : #CBI की राबड़ी देवी से पूछताछ पर #TejashwiYadav pic.twitter.com/PvHuOhtynn
— NDTV India (@ndtvindia) March 6, 2023
तेजस्वी ने कहा कि हम तो निश्चिंत है , हर महीने दो महीने में सीबीआई ईडी आते रहते हैं, ये सिलसिला 2024 तक चलेगा. हमें चिंता नहीं है क्योंकि गलत कुछ हुआ ही नहीं. हर महीने आने की तकलीफ क्यों करते हैं घर में ही दफ्तर खोल लीजिए. इतना पैसा लगता है आने जाने में जनता का ही तो पैसा है. कई बार जांच हुई, ये पहली बार देखा जा रहा है, बार बार पहले भी इस केस में सीबीआई जांच करके बंद कर चुकी है.
तेजस्वी ने कहा कि रेलवे मंत्रालय ने माना ही नहीं कभी ये घोटाला हुआ. लालू रेलवे मंत्री के तौर पर मैनेजमेंट गुरू और 90 हजार करोड़ का मुनाफा लालू ने रेलवे को दिलवाने का काम किया. उनके नेतृत्व में रेलवे को मुनाफा हो. कोई मंत्री साइन कर दे और नौकरी मिल जाए. फिर भी जांच कर रहे हैं. जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी तो ये सिलसिला चलता रहेगा. बीजेपी के साथ रहिएगा हरिशचंद्र कहलाइयेगा. बीजेपी से सवाल करेंगे तो इस तरह का काम होगा ही, कोई नई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति : मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
ये भी पढ़ें : लोकायुक्त छापा प्रकरण : कर्नाटक के फरार BJP विधायक ने लोकायुक्त में दी अग्रिम जमानत की अर्जी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं