
बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से मांग की है कि वे राज्य में कोरोना के मरीजों को देखने वाले डॉक्टरों को सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्धस कराएं जिससे कोरोना के मरीजों को देखने वाले डॉक्टर खुद को भी इस जानलेवा संक्रमण से बचा सकें. राजद नेता ने ट्वीट किया, 'नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिना सुरक्षा उपकरणों के राज्य के डॉक्टर खुद संक्रमित हो गए हैं और उनकी जाने खतरें में हैं. राज्य के 12 करोड़ बिहारियों की चिंता कौन करेगा?'
Dear @NitishKumar, @SushilModi , With no protective gears, doctors in Bihar got infected & their lives are at risk. Who will look aftr 12Cr Bihari's?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 25, 2020
Plz procure & provide these essentials to everyone at forefront of this fight.
Is this what Bihar got from a double-engine govt? https://t.co/g806CUOPD0
तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा, 'कृपया उन लोगों को आवश्यक चीजें उपलब्ध कराएं, जो कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं.
क्या बिहार को डबल इंजन वाली सरकार से यही मिला है?' बता दें कि तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों के संगठन के ट्विटर हैंडल के ट्वीट को रिट्वीट किया.
पटना के डॉक्टरों ने केंद्र और बिहार सरकार से अपील की है कि उनको निजी सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण प्रदान करें. जिनका इस्तेमाल वे कोरोना के मरीजों की जांच के समय कर सकें. डॉक्टरों ने सरकार से अपील की है कि उनको सुरक्षा उपकरण जल्द से जल्द दिए जाएं. वरना वे कोरोना से लड़ाई बिना लड़े ही हार जाएंगे.
बता दें कि पटना में 83 पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर बिना सुरक्षा उपकरणों के संक्रमित हो गए हैं. स्थिति यह है कि कोरोना से जंग लड़ने वाले डॉक्टरों को खुद को ही क्वारेंटाइन करना पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं