विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2019

वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खामी, AC और पंखे के बिना करीब एक घंटे तक परेशान रहे यात्री

वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खामी की वजह से यात्रियों को करीब एक घंटे तक AC, पंखे और लाइट के बिना काम चलाना पड़ा.

वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खामी, AC और पंखे के बिना करीब एक घंटे तक परेशान रहे यात्री
प्रतीकात्मक फोटो
प्रयागराज:

वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खामी की वजह से यात्रियों को करीब एक घंटे तक AC, पंखे और लाइट के बिना काम चलाना पड़ा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. ट्रेन में बिजली मुहैया कराने वाले कन्वर्टर फेल होने से यात्रियों को यह परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि ट्रेन के एसी ने इलाहाबाद पहुंचने से 10 मिनट पहले शाम चार बजकर 50 मिनट पर काम करना बंद कर दिया. 

वैष्णो देवी जाने वाली Vande Bharat Train का जानें किराया, टाइम टेबल और कैसे Book होगा Ticket

इस खामी को ठीक करने के बाद ट्रेन शाम छह बजे रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन में मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं थी. इससे पहले मार्च में रेलवे की इस महत्वाकांक्षी ट्रेन में आंशिक तौर पर आग लग गई थी. इस साल की शुरुआत में इस स्वचालित इंजन रहित ट्रेन सेट का निर्माण भी रोक दिया गया क्योंकि ऐसे आरोप लग रहे थे निर्माण में पारदर्शिता नहीं है और पक्षपात हो रहा है. 

Video: वाराणसी में बोले पीएम मोदी- मजाक उड़ाने वालों को सही समय पर सही सजा मिलनी चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com