शिक्षक दिवस (Teachers' Day 2019) देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. शिक्षक दिवस (Teachers Day) हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन भारत के पूर्ष राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती होती है. शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने ट्वीट कर लिखा- ''शिक्षक दिवस पर मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं. वे हमारे युवाओं को मूल्यों और आदर्शों के साथ ज्ञान प्राप्त करने और सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं. वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.''
शिक्षक दिवस पर मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 5, 2019
वे हमारे युवाओं को मूल्यों और आदर्शों के साथ ज्ञान प्राप्त करने और सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं। वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं. भारत एक असाधारण शिक्षक और गुरु डॉ एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता है.''
शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2019
Teachers Day greetings to everyone.
India pays tributes to Dr. S Radhakrishnan, an exceptional teacher and mentor, on his Jayanti. pic.twitter.com/nQWpa9tYLp
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर देश भर के शिक्षकों को बधाई दी है.
On Teachers' Day, nation salutes the entire teaching community for their exemplary role in building an educated & civilized society.
— Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2019
I offer my tributes to the great philosopher, teacher and statesman, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, whose Jayanti is celebrated as Teachers' Day.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह शिक्षकों को संदेश दे रहे हैं.
बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं । गुरु ज्योति प्रदाता है ।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) September 5, 2019
अध्यापन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में लगे सभी अध्यापकों के प्रति आज पूरा देश कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है । अध्यापक दिवस पर सभी अध्यापकों को बधाई देता हूं । #TeachersDay pic.twitter.com/S10pTt8r9o
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया है.
My Tributes to the great educationist, philosopher, statesman & former President Bharat Ratna, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on his birth anniversary.
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 5, 2019
Best Wishes to all the teachers for their valuable contribution towards building the society.#TeachersDay pic.twitter.com/ubsgB8i5R8
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शिक्षक दिवस के मौके पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया.
On #TeachersDay, we remember the great scholar, philosopher, teacher and former President, Dr Sarvepalli Radhakrishnan.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2019
Let us pay respect to all teachers who discover our potential and inspire us to achieve great things in life. pic.twitter.com/6sHRWOR4FS
योग गुरू बाबा राम देव ने भी ट्वीट किया है.
शिक्षक दिवस - समस्त गुरु सत्ता एवं माता-पिता को कृतज्ञता पूर्वक प्रणाम!
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) September 5, 2019
केवल गुरु ही मनुष्य में सन्निहित अनंत-ज्ञान-संवेदना-सामर्थ्य व संभावनाओं को जाग्रत करके,उसे पुरुष से महापुरुष बनाता हैं.#TeachersDay2019 #शिक्षक_दिवस #शिक्षकदिवस pic.twitter.com/VYASJURP4v
सचित तेंदुलर ने शिक्षक दिवस पर अपने कोच को याद कर ट्वीट किया है.
Teachers impart not just education but also values. Achrekar Sir taught me to play straight - on the field and in life.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2019
I shall always remain grateful to him for his immeasurable contribution in my life.
His lessons continue to guide me today. #TeachersDay pic.twitter.com/kr6hYIVXwt
वहीं, सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का सैंड आर्ट बनाया है.
Remembering an exemplary teacher, great philosopher and former President of India Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on his birth anniversary.
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) September 5, 2019
Happy #TeachersDay2019 to all respected teachers. pic.twitter.com/W4njWifuve
अन्य खबरें
Teachers' Day 2019: जब एकलव्य ने गुरू दक्षिणा में काटकर दिया था अपना अंगूठा
Sarvepalli Radhakrishnan: ये हैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार
Teachers' Day Speech: शिक्षक दिवस के दिन दें ये भाषण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं