तेलंगाना चुनाव और आम चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं. ऐसे में तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने इन चुनावों से पहले गठबंधन पर चर्चा करने के लिए आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. सूत्रों ने बताया कि इस साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और टीडीपी में गठबंधन हो सकता है.
टीडीपी 2014 में एनडीए का हिस्सा थी, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे के मुद्दे पर 2019 के चुनाव से पहले मार्च 2018 में सत्तारूढ़ गठबंधन का साथ छोड़ दिया था. हालांकि, हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में हुए नगर निकाय चुनाव के बाद दोनों पार्टियां साथ आ गईं. पीएम मोदी ने पिछले महीने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में टीडीपी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को उनकी जयंती पर याद किया था.
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में हो ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच, SC में याचिका दायर
ये भी पढ़ें : ओडिशा रेल हादसे की वजह से अब तक 90 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं