
पूर्व विधायकों की प्रतिमाह पेंशन 12,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु के विधायकों की तनख्वाह दोगुनी से ज्यादा
पूर्व विधायकों की प्रतिमाह पेंशन बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई है
बदलाव 1 जुलाई से लागू होगा, स्पीकर के भत्तों में भी बढ़ोतरी
हालांकि तमिलनाडु से पहले हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और अन्य राज्य भी विधायकों की सैलरी बढ़ा चुके हैं. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने तो अपने विधायकों की सैलरी 400% बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था. हालांकि मोदी सरकार ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. आज ही राज्यसभा में सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कम वेतन का रोना रोते हुए कहा था कि उनकी सैलरी उनके सचिव से भी कम है.
ये भी पढ़ें
तीन साल में डबल हुई हरियाणा के विधायकों की तनख्वाह
महाराष्ट्र में विधायकों की सैलरी में 166 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी, पूर्व विधायकों की पेंशन भी बढ़ी
पूर्व विधायकों की प्रतिमाह पेंशन 12,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई है. यह बदलाव 1 जुलाई, 2017 से लागू होगा. पलानीस्वामी ने राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधानसभा स्पीकर के भत्तों में 25,000 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने की भी घोषणा की.
विधानसभा के उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता और मुख्य सचेतक के भत्तों में भी वृद्धि की गई है. अब यह वृद्धि के साथ 47,500 रुपये प्रति माह हो गए हैं. विधानसभा क्षेत्र विकास निधि को 50 लाख से बढ़ाकर 2.50 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
वीडियो
हालांकि, हाल ही में कर्ज माफी की मांग को फिर से उठाते हुए राज्य के किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा विरोध प्रदर्शन किया. कुछ महीने पहले सरकार द्वारा उनके मामले को देखे जाने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन रोक दिया था. राज्य के किसान कर्ज माफी और अपने उत्पादों के लिए बेहतर कीमतों की मांग कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं