विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

तमिलनाडु में मायावती की वोटरों से अपील, मुफ्त उपहारों के लालच में न आएं

तमिलनाडु में मायावती की वोटरों से अपील, मुफ्त उपहारों के लालच में न आएं
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
चेन्नई: मायावती ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपने-अपने घोषणा पत्रों में मुफ्त उपहारों की पेशकश करने वाली द्रविड़ पार्टियों पर सीधे-सीधे हमला बोला। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को मतदाताओं से ऐसे प्रलोभनों में न आने की अपील की और कहा कि वे (द्रविड़ पार्टियां) आपकी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगी।

चेन्नई में एक चुनावी रैली के दौरान मायावती ने कहा, 'क्षेत्रीय पार्टियां आपको मोबाइल फोन जैसे मुफ्त उपहारों का लालच देंगी। लेकिन वे आपकी समस्याओं को नहीं सुलझा पाएंगी।' अपने घोषणापत्रों में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने जहां सत्ता में आने पर मोबाइल फोन और 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है वहीं द्रमुक ने मुफ्त 3जी-4जी कनेक्शन देने का आश्वासन दिया है।

मायावती ने राज्य विधानसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार के लिए लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि लोगों को नौकरियां और गरीबी से मुक्ति चाहिए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, मुफ्त उपहार, द्रविड़ पार्टियां, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, Tamil Nadu Elections 2016, Mayawati, Freebies, AIADMK, DMK
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com