विज्ञापन

इधर NIA ने किया अरेस्ट, उधर एक्टिव हो गई लीगल टीम, जानें तहव्वुर के आते ही क्या-क्या हुआ

दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्लेन से उतरते ही सबसे पहले तहव्वुर हुसैन राणा की गिरफ्तारी की औपचारिता पूरी की. इसके बाद तहव्वुर उसके शिंकजे में आ गया. सूत्रों के मुताबिक-दिल्ली पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल नंबर चार से उसको बाहर निकाला. 

इधर NIA ने किया अरेस्ट, उधर एक्टिव हो गई लीगल टीम, जानें तहव्वुर के आते ही क्या-क्या हुआ

भारत में कानून के हाथ लंबे होते हैं. वह अब इतने मजबूत भी हैं कि सात समंदर पार मुजरिम भले ही किसी सुरक्षित पनाहगाह में क्यों न छिपा हो, उसे खींचकर भी निकाल लाते हैं. गुरुवार शाम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसियों के शिकंजे में कसकर लैंड हो रहे तहव्वुर राणा को यह बात अच्छे से समझ आ रही होगी. आज से 17 साल पहले तहव्वुर आतंक की स्क्रिप्ट फाइनल कर मुंबई अटैक से ठीक एक हफ्ते पहले भारत की धरती से उड़ गया था. उसके बाद मुंबई में कसाब समेत 10 आतंकियों ने पाक में बैठे अपने आकाओं के साथ मिलकर भारत को वह जख्म दिया, जो आज भी दर्द देता है. मुंबई को लहूलुहान किया गया था. 166 लाशें बिछा दी गई थीं, लेकिन कहते हैं ना वक्त पलटकर आता है. तहव्वुर का भी टाइम खत्म हो गया. वह आज भारत की उस धरती पर है, जिसे उसने जख्म दिया. अब अमेरिका नहीं, भारत की अदालत उसकी दरिंदगी की सजा मुकर्रर करेगी. 

और एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया तहव्वुर 

अमेरिकी गल्फस्ट्रीम G550 विमान दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्लेन से उतरते ही सबसे पहले तहव्वुर हुसैन राणा की गिरफ्तारी की औपचारिता पूरी की. इसके बाद तहव्वुर उसके शिंकजे में आ गया. सूत्रों के मुताबिक-दिल्ली पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल नंबर चार से उसको बाहर निकाला. 

...और ऐक्टिव हो गई लीगल टीम

इधर तहव्वुर की गिरफ्तारी ली जा रही थी, उधर पटियाला हाउस कोर्ट में NIA की लीगल टीम एक्टिव थी. सारी दलीलों और जरूरी कागजातों के साथ  लीगल टीम समय से पहले ही कोर्ट में दाखिल हो गई.एनआईए का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान अदालत परिसर पहुंचे.

पटियाला हाउस कोर्ट की 'किलेबंदी' 

यह तस्वीर पटियाला हाउस कोर्ट की है. पुलिस का ऐसा बंदोबस्त कि परिंदा भी पर न मार पाए. तहव्वुर की पेशी से पहले दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत को किले में तब्दील कर दिया गया था.मीडियाकर्मियों और आम लोगों को अदालत परिसर से हटा दिया. मीडियाकर्मियों से अदालत परिसर से बाहर जाने के लिए कहते समय पुलिस ने कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रही है कि अदालत परिसर पूरी तरह से खाली रहे. पुलिस अधिकारियों ने अदालत परिसर में लोगों का प्रवेश बंद करने के लिए सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया और कहा कि किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पटियाला हाउस कोर्ट में होती रही हलचल

पटियाला हाउस कोर्ट में काफी देर तक हलचल होती रही.पूरी दुनिया तहव्वुर को जिस इकलौते फोटो से पहचानती है, इन 17 सालों में उसने कैसा रूप बदल लिया है,यह जानने के लिए मीडिया के कैमरे लगातार तैनात रहे. कोर्ट के गेट नंबर एक पर जबर्दस्त हलचल होती रही.

तहव्वुर पर क्या-क्या धाराएं लगाई गई हैं 

तहव्वुर पर धाराओं के तहत तहब्बुर राणा को गिरफ्तार किया है. 120B, 121, 121A, 302, 468, 471 IPC और UAPA एक्ट के सेक्शन 16,18,20.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: