विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

स्वाइन फ्लू - मजबूरी पर लैब की मनमानी भारी, वसूली जा रही हैं अनाप-शनाप कीमतें

स्वाइन फ्लू - मजबूरी पर लैब की मनमानी भारी, वसूली जा रही हैं अनाप-शनाप कीमतें
नई दिल्ली:

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के अब तक 1,477 मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी अस्पतालों में तो एच1 एन1 का टेस्ट मुफ्त किया जा रहा है, लेकिन प्राइवेट लैब मनमाने ढंग से टेस्ट के पैसे वसूल रहे हैं। कीमत 5,000 से 9,000 रुपये के बीच कुछ भी हो सकती है।

मुजफ्फरनगर से आए एक मरीज के रिश्तेदार बता रहे हैं कि वहां प्राइवेट लैब ने टेस्ट के 5,200 रुपये लिए और रिपोर्ट तीन दिन बाद आ पाई। वहीं फरीदाबाद से आरएमएल अस्पताल आए एक मरीज के रिश्तेदार बताते हैं कि मुफ्त में टेस्ट तो हुआ, लेकिन चार दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल पाई। अस्पताल कह रहा है कि एक दिन और लगेगा।

केंद्र ने टेस्ट फीस को लेकर राज्य सरकारों को हिदायत जरूर दी है, लेकिन हकीकत में आलम अब भी कुछ और ही है।

  • डॉक्टर डैंग लैब में टेस्ट की फीस 9,000 रुपये है...
  • एसआरएल रेलिगेयर 7,230 रुपये ले रहा है...
  • लाइफलाइन लैबोरेटरी में 5,800 रुपये लगते हैं...
  • लाल पैथ लैब 5,000 रुपये ले रही है...

हमारी ख़बर के बाद जब हमने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को यह जानकारी दी तो जवाब था, 9,000 रुपये तो मुझे भी ज्यादा लग रहा है... साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर आदेश भी दिए हैं कि इसकी जांच की जाए। उन्होंने हमें भरोसा भी दिलाया कि अगर ऐसा हो रहा है, तो नहीं होने दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
स्वाइन फ्लू - मजबूरी पर लैब की मनमानी भारी, वसूली जा रही हैं अनाप-शनाप कीमतें
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com