आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से कथित मारपीट का मामला इन दिनों काफी गरमाया हुआ है. इस बीच स्वाति ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के मंत्री उनके बारे में झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने मंत्रियों को अदालत में ले जाने की धमकी दी है. AAP सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट में 'आप' नेताओं के इन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने बीजेपी के इशारे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की शिकायत इसलिए दर्ज कराई है, क्योंकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था.
"दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे"
स्वाति ने एक्स पर लिखा, "कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार की FIR हुई है, इसलिए बीजेपी के इशारे पर मैंने ये सब किया. ये प्राथमिकी आठ साल पहले 2016 में हो चुकी थी, जिसके बाद मुझे मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया. मामला पूरी तरह फर्जी है, जिस पर 1.5 साल से माननीय उच्च न्यायालय ने रोक लगा रखी है और माना है कि पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ है."
कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 20, 2024
ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय…
पहले 'लेडी सिंघम' थी, अब 'बीजेपी की एजेंट' बन गई
स्वाति मालीवाल ने लिखा, "बिभव कुमार के ख़िलाफ़ शिकायत देने से पहले तक मैं इनके हिसाब से "लेडी सिंघम" थी और आज बीजेपी की एजेंट बन गई?" उन्होंने लिखा, "पूरी ट्रोल आर्मी मेरे पीछे लगा दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला. पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है कि स्वाति का कोई निजी वीडियो है तो भेजो, लीक करना है."
"हर झूठ के लिए तुम्हें अदालत ले जाऊंगी"
स्वाति मालीवाल ने कहा, "ये लोग मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डीटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं. खैर, झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता. पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाए कि जब सच सामने आए तो अपने परिवारों से भी नजरें न मिला पाओ. तुम्हारे फैलाए हर झूठ के लिए तुम्हें अदालत लेकर जाऊंगी!"
ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की 'परछाई' कैसे बने बिभव कुमार? स्वाति मालीवाल मामला पहला नहीं, और भी हैं विवाद
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं