विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

हृदय रोग के साथ जन्मे शिशु की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज

हृदय रोग के साथ जन्मे शिशु की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री के सोशल मीडिया पेज शिकायतों और मदद की फरियादों से भरे रहते हैं
नई दिल्ली: ट्विट पर संदेश के जरिए ही लोगों की मदद करने के लिए चर्चित विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर एक नवजात बच्चे की मदद के लिए कदम बढ़ाया है. भोपाल में दो दिन पहले जन्मे इस बच्चे को दिल की बीमारी है.  

ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले देव ने अपने खाते में इस बच्चे का फोटो अपलोड किया और लिखा कि उसे हार्ट सर्जरी की जरूरत है, लेकिन भोपाल में इस तरह के इलाज की कोई सुविधा नहीं है.
 
ट्विटर  पर बच्चे की मदद की फरियाद पढ़कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगे आई हैं. उन्होंने ट्विट का जवाब देते हुए कहा, 'मैं बच्चे के परिवार से संपर्क करना चाहती हूं, मुझे उनका नंबर दें'
 
इसके बाद एक अन्य ट्विट के माध्यम से उन्होंने जानकारी दी कि उनका बच्चे के परिवार से संपर्क हो गया है.

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘हमने परिवार से संपर्क किया और अपने भोपाल कार्यालय के जरिए मेडिकल रिपोर्ट हासिल की. एम्स के कार्डिक सर्जरी प्रमुख डॉ बलराम ऐरन ने शीघ्र सर्जरी की सलाह दी. हम एम्स दिल्ली में शिशु की सर्जरी की व्यवस्था कर सकते हैं. परिवार को फैसला करना है.’
 
बता दें कि सुषमा स्वराज सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हमेशा ही आगे आती रही हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
External Affairs Minister, Two Day Old Infant, Social Media, Twitter, Sushma Swraj, सुषमा स्वराज, ट्विट पर संदेश, विदेश मंत्री, भोपाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com