फांसी की सजा की तामील टलने के बाद निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली को बुधवार को मेरठ से डासना जेल के लिए शिफ्ट कर दिया गया।
जेल प्रशासन ने दोपहर में कोली को डासना जेल ले जाने के संबंध में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी और इस पूरे अभियान को बेहद गोपनीय तरीके से संचालित किया गया। इन दिनों मेरठ जेल के बाहर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया का जमावड़ा लगा है, लेकिन किसी को कोली को डासना जेल ले जाए जाने की भनक तक नहीं लगी।
सुबह जेल प्रशासन को मुख्यालय से कोली को मेरठ से डासना जेल भेजे जाने के आदेश मिले और फिर तुरंत कड़ी सुरक्षा के बीच कोली को डासना जेल ले जाया गया।
बाद में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मोहम्मद हुसैन मुस्तफा रिजवी ने कोली को डासना जेल भेजे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर में करीब 12 बजे कोली को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डासना जेल के लिए स्थानान्तरित कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोली की फांसी पर 29 अक्टूबर तक रोक लगाए जाने के बाद से ही कोली को मेरठ से वापस डासना जेल भेजे जाने की कवायद चल रही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं