विज्ञापन

हमें NRI कोटे का धंधा बंद कर देना चाहिए : मेडिकल में दाखिले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

सुनवाई के दौरान CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें धोखाधड़ी को समाप्त करना होगा. हाईकोर्ट का आदेश बिल्कुल सही है. इसके हानिकारक परिणामों को देखें, जिन उम्मीदवारों के अंक 3 गुना अधिक हैं, उनको दाखिला नहीं मिलेगा.

हमें NRI कोटे का धंधा बंद कर देना चाहिए : मेडिकल में दाखिले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नई दिल्ली:

मेडिकल दाखिले में NRI कोटे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि हमें NRI कोटे का धंधा बंद कर देना चाहिए. यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है. हम अपनी शिक्षा प्रणाली के साथ ये क्या कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश के लिए NRI कोटे की परिभाषा को व्यापक बनाने वाली अधिसूचना को रद्द करने के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती को खारिज कर दिया.

सुनवाई के दौरान CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें धोखाधड़ी को समाप्त करना होगा. हाईकोर्ट का आदेश बिल्कुल सही है. इसके हानिकारक परिणामों को देखें, जिन उम्मीदवारों के अंक 3 गुना अधिक हैं, उनको दाखिला नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार को लाइन में आना चाहिए. अजीबोगरीब तथ्यों को कानून के कुछ सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. हम कानून के सिद्धांतों को निर्धारित करेंगे. जज जानते हैं कि उन्हें किससे निपटना है. हाईकोर्ट ने इस मामले को बारीकी से निपटाया है. 

जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा कि सभी उम्मीदवार भारत के हैं और वे सिर्फ रिश्तेदार हैं. ताई, ताऊ, चाचा, चाची आदि. वहीं वकील ने कहा कि सब याचिकाकर्ता एक साल खो देंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, MUDA केस चलेगा, समझें क्या है ये घोटाला
हमें NRI कोटे का धंधा बंद कर देना चाहिए : मेडिकल में दाखिले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
'मैं तेरी बहन से मोहब्‍बत...', मनचलों ने बहन के बारे में उल्‍टा-सीधा कहा, फिर भाई की पीट-पीटकर की हत्‍या
Next Article
'मैं तेरी बहन से मोहब्‍बत...', मनचलों ने बहन के बारे में उल्‍टा-सीधा कहा, फिर भाई की पीट-पीटकर की हत्‍या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com