उत्तर प्रदेश के झांसी में केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा अपने पद के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। यह घटना 9 मार्च को रात 12 बजे के करीब झांसी रेलवे स्टेशन की है।
उमा भारती को गुरुद्वारा एक्सप्रेस से सफ़र करना था, लेकिन वह ट्रेन के तय वक्त से लेट स्टेशन पहुंचीं। इसके चलते उनके स्टाफ़ ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन को तय वक्त पर चलने नहीं दिया। 12.30 बजे उमा भारती स्टेशन पहुंची तब तक उनका स्टाफ लगातार चेन खींचता रहा।
इस पूरी घटना का एक वीडियो यात्री ने बनाया और एनडीटीवी इंडिया को भेजा। यात्री का आरोप है कि जब उसने उमा भारती के स्टाफ़ के चेन खींचने पर आपत्ति जताई तो उन्हें कहा गया कि मंत्री जी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और आपत्ति करने पर उन्हें जेल भेजा जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं