विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने गोलाबारी की

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने गोलाबारी की
पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की गई (प्रतीकात्मक फोटो).
जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू कश्मीर में राजौरी स्थित नियंत्रण रेखा पर चार घंटे तक भारी गोलाबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आज सुबह सात बजकर 10 मिनट से राजौरी जिले के सुंनदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों पर मोर्टार बम दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की. यह हमला सुबह 11 बजे तक जारी रहा.

उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके अलावा जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी रात में गोलीबारी की गई.

पाकिस्तानी सैनिकों ने कल नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू के पल्लनवाला सेक्टर, राजौरी के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों और पुंछ जिले के खादी सेक्टर में गोलाबारी की थी जिसमें एक जवान सहित दो व्यक्ति घायल हो गये थे.

पाकिस्तान ने कल कहा था कि सीमा पार से भारतीय सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में उसके सात सैनिक मारे गए हैं.

वस्तुत: 2003 में भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता हुआ था. पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले के बाद से अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर और जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 286 बार गोलाबारी की है जिसमें 14 सुरक्षाकर्मी सहित 26 लोग मारे गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, गोलाबारी, नियंत्रण रेखा, जम्मू-कश्मीर, सुंदरबनी सेक्टर, Pakistan, LoC, Shelling By Pakistan, Jammu-Kashmir, Sundarbani Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com