
गैर जाति या धर्म में विवाह करने पर लोग मदद के लिए भी आगे नहीं आते.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरे धर्म में शादी करने क्या गुनाह है ?
लोग क्यों नहीं आते हैं मदद के लिए आगे
शादी करने वालों को छुपानी पड़ती है पहचान
नेहा और ज़ैनुल की कहानी

नेहा और ज़ैनुल मेघालय के शिलांग के रहने वाले हैं. नेहा और ज़ैनुल का कहानी किसी फ़िल्म की कहानी से कम नहीं. दोनों फेसबुक पर दोस्त बने, धीरे-धीरे दोस्ती आगे बढ़ती गई. पहली मुलाकात में एक दूसरे से प्यार कर बैठे. नेहा जानती थी कि जैनुल मुस्लिम है. NDTV से बात करते हुए नेहा ने कहा कि लोग कहते हैं कि मुसलमान बहुत ख़राब होते हैं. लेकिन ज़ैनुल से मिलने के बाद नेहा के मन में जो सवाल थे वो दूर हो गए. दोनों का रिश्ता बढ़ता गया. नेहा जब ट्यूशन जाती थी तो ज़ैनुल उसे मिलने आता. दोनों के परिवार के लोगों को पता ही नहीं था कि यह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. एक दिन नेहा के परिवार को पता चल गया. उसे घर में बंद कर दिया गया, मोबाइल भी छीन लिया गया. अब नेहा जैनुल से बात नहीं कर पा रही थी. जैनुल को नेहा के बारे में कुछ अता-पता नहीं था. फिर एक दिन नेहा घर भाग गई. दोनों ने वकील से भी बात की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इतना ही नहीं, वकील ने उसे मदद के नाम पर पैसे भी ऐंठ लिए. फिर दोनों शहर छोड़कर भाग गए. ट्रेन के जनरल डिब्बे में पांच दिन तक घूमते रहे. कई लोगों से मदद मांगी. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. दोनों के पास सिर्फ 600 रुपये था, फ़ोन भी नहीं था. जब भी लोगों को पता चलता था कि जैनुल मुस्लिम है तो लोग मदद करने से पीछे हट जाते थे. दोनों को यह भी डर था अगर लोगों को पता चलेगा की अलग-अलग धर्म के हैं, तो ट्रेन में जाना भी मुश्किल हो जाएगा. ज़ैनुल ने 14 फरवरी को NDTV पर रवीश कुमार का शो देखा था, जिसमें धनक के आसिफ ने एक गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था. धनक नाम का यह एनजीओ ऐसे जोड़ों की मदद करता है, जो गैर जाति या धर्म में विवाह करते हैं. कुछ दिन बाद ज़ैनुल और नेहा शादी कर लेते हैं. दोनों की शादी आर्य समाज के रीतिरिवाज हुई है. इस शादी के लिए ज़ैनुल को अपना धर्म बदलना पड़ा. अब वो ज़ैनुल नहीं बल्कि नकुल है. पुलिस ने ज़ैनुल के खिलाफ नेहा को भगा लेने का केस दर्ज किया है. दोनों के पास शादी के वीडियो के साथ साथ फोटोग्राफ भी है. ज़ैनुल के पास कोई जॉब नहीं है. जब कि नेहा जॉब के साथ साथ पढ़ाई भी करना चाहती है.
यह भी पढें : नवरात्रि में 'लव जेहाद' और 'लव त्रिशूल' पर रखें नजर!
सुमित और अज़रा की कहानी

मुजफ्फरनगर में लव जेहाद! : डॉक्टर ने विवाहिता का किया कथित रेप, धर्म परिवर्तन का भी प्रयास
राजीव और काशिफ़ा को भी काफी संघर्ष करना पड़ा

Video : क्या है लव जेहाद की हकीकत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं