प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
स्पाइसजेट के कोयंबटूर से बेंगलुरु आ रहे विमान के यात्री उस समय बाल - बाल बच गए जब विमान के उतरते समय चालक दल के सदस्यों ने फ्रंट कैबिन में धुआं उठते देखा. इसके तुरंत बाद ही विमान के पायलट ने विमान को लैंड करा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. स्पाइसजेट ने बयान में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उड़ान संख्या क्यू 400 ने हालांकि सामान्य लैंडिंग की क्योंकि पायलटों ने किसी आपातकालीन स्थिति में उतरने की मांग नहीं की. किसी भी यात्री को किसी तरह की चोट आने की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज के विमान ने लखनऊ हवाई अड्डे पर की आपातकालीन लैंडिंग
बयान में कहा गया कि बेंगलुरु में उतरते समय चालक दल के सदस्यों ने फ्रंट कैबिन में हल्का धुआं देखा. इसके बाद पायलट ने विमान को बगैर किसी दिक्कत के लैंड कराया. इस दौरान न तो पायलटों ने आपातकालीन स्थिति में उतरने की मांग की और न इसकी कोई जरूरत महसूस हुई. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट को भी तकनीकी खामियों की वजह से आपाकालिन लैंडिंग करनी पड़ी थी.(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज के विमान ने लखनऊ हवाई अड्डे पर की आपातकालीन लैंडिंग
बयान में कहा गया कि बेंगलुरु में उतरते समय चालक दल के सदस्यों ने फ्रंट कैबिन में हल्का धुआं देखा. इसके बाद पायलट ने विमान को बगैर किसी दिक्कत के लैंड कराया. इस दौरान न तो पायलटों ने आपातकालीन स्थिति में उतरने की मांग की और न इसकी कोई जरूरत महसूस हुई. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट को भी तकनीकी खामियों की वजह से आपाकालिन लैंडिंग करनी पड़ी थी.(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं