विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2019

बड़ा खास है सांगली का यह बैल, अकेले ही घर से डेरी तक दूध पहुंचाकर आ जाता है वापस

साधारण सा बैल अपने असाधारण करतब की वजह से गांव का सेलिब्रिटी हो गया है. लोग उसका विडियो तो बनाते ही हैं उसके साथ फोटो भी खिंचवाते है.

बड़ा खास है सांगली का यह बैल, अकेले ही घर से डेरी तक दूध पहुंचाकर आ जाता है वापस
सांगली का सोन्या बैल, जिसे हांकने की जरूरत नही पड़ती
सांगली:

सांगली के वालवा तहसील में इन दिनों एक बैल का नाम सबकी जुबान पर है. उसका नाम है 'सोन्या'. कलमवाड़ी गांव के सोन्या को हांकने की जरूरत नहीं पड़ती.  वो खुद ही दूध लदी गाड़ी लेकर डेरी तक जाता है और फिर खाली केन वापस घर तक ले आता है. तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी सोन्या रोजाना 2 बार तय करता है. एक बार सुबह और फिर दुसरी बार शाम को.  सोन्या के मालिक शिवाजी सालुंखे का कहना है कि सोन्या पैदा ही उनके घर की गाय से हुआ है. तभी से वो इस कदर घुल मिल गया है कि उसे हांकने की जरूरत ही नही पड़ती. सालुंखे के मुताबिक वो 4 भाई हैं लेकिन उनके पिता सोन्या को उनका 5वां बेटा कहते हैं. 

Cyclone Vayu: नौसेना पूरी तरह से तैयार, लाखों लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया

सालुंखे के मुताबिक उन की 10 एकड़ जमीन है. उनके पास कुल 40 पशु हैं जिसमें गाय, भैंस, बैल सभी हैं.  लेकिन सोन्या उन सबसे हट के है. सोन्या की उम्र 10 साल है. वो अक्सर उसे बैलगाड़ी के जोत कर दूध डेरी जाया करते थे. एक दिन जब वो बैल गाड़ी पर दूध के केन लाद कर चारा लेने रुक गए तब सोन्या अकेले ही डेरी की तरफ निकल गया. उसके बाद से तो ये रोज का काम हो गया. 200 लीटर दूध वो रोजाना दो बार डेरी में खुद ही ले जाता है. कलमवाड़ी गांव के निवासी प्रताप शिंदे का कहना है सोन्या अब उनके गांव की शान बन गया है. अगर किसी दिन उसे देर हो जाती है तो गांव वाले चिंतित हो जाते हैं. 

लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को लेकर की ये मांग

खास बात है कि रास्ते में कोई बड़ी कार या गाड़ी आ जाती है तो सोन्या खुद ही बगल एक तरफ रुक जाता है. फिर कार के चले जाने के बाद वापस बैलगाड़ी खींच आगे बढ़ जाता है. साधारण सा बैल अपने असाधारण करतब की वजह से गांव का सेलिब्रिटी हो गया है. लोग उसका विडियो तो बनाते ही हैं उसके साथ फोटो भी खिंचवाते है.

(रॉबिन डेविड के इनपुट के साथ)

Video: लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को लेकर की ये मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
बड़ा खास है सांगली का यह बैल, अकेले ही घर से डेरी तक दूध पहुंचाकर आ जाता है वापस
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com