विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुलिया बदलकर छिपे हैं सोमनाथ भारती : पुलिस

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुलिया बदलकर छिपे हैं सोमनाथ भारती : पुलिस
सोमनाथ भारती की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के 5 दिन बाद भी दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती का कोई अता पता नहीं है। पुलिस की 8 टीमें यानी तकरीबन 40 लोग उनके पीछे-पीछे हैं लेकिन सोमनाथ भारती पुलिस के पहुंचने से पहले ही निकल जाते हैं।

पुलिस के मुताबिक सोमनाथ भारती अब तक 5-6 मोबाइल का इस्तेमाल कर चुके हैं। वो बार-बार अपने ठिकाने, गाड़ियां और पहनावा बदल रहे हैं, हालांकि उन्होंने गुरुवार से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक 4-5 अपराधी किस्म के लोग उनकी मदद कर रहे हैं। वो दिल्ली के खजूरी खास से आगरा और हरियाणा होते हुए अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं हैं।

पुलिस के मुताबिक जो लोग उन्हें छिपने में मदद कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि सोमनाथ भारती एक प्रोफेशनल अपराधी की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, दिल्‍ली पुलिस, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री, आम आदमी पार्टी, Somnath Bharti, Delhi Police, Western Uttar Pradesh, Ex Law Minister, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com