New Delhi:
सोमालिया में समुद्री लुटेरों के बंधक बने भारतीयों पर नज़र रखने के लिए भारतीय नौसेना ने एक युद्धपोत भेजा है। अगवा जहाज़ के मालिक के फिरौती देने के बाद भी बंधक बनाए गए सात भारतीय अभी समुद्री लुटेरों के कब्ज़े में हैं। नौसेना ने अदन की खाड़ी में तैनात आईएनएस तलवार को सोमालियाई तट की ओर भेजा है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है कि कहीं ये कदम बंधकों की रिहाई के लिए किसी कार्रवाई की तैयारी का हिस्सा तो नहीं। इस बीच जहाजरानी मंत्री वयालार रवि ने कहा है कि बंधकों की रिहाई के लिए कोशिशें की जा रही हैं।